Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में नेताओं के पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में जाने का क्रम जारी है. कोटा में भी कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और भवानी सिंह राजावत सहित कई लोगों के बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. पूर्व विधायक और संसदीय सचिव भवानी सिंह के कांग्रेस में जाने की अटकलों को उन्होंने विराम लगा दिया है. 


भवानी सिंह राजावत ने कहा कि वह पार्टी के 45 साल पुराने निष्ठावान सिपाही हैं. यहां पर जो भ्रामक प्रचार चल रहा है वह गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस में नहीं जा रहे और बीजेपी किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. 


ओम बिरला के टिकट पर दिया बयान
ओम बिरला की उम्मीदवारी पर पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि ओम बिरला को कोटा बूंदी संसदीय सीट से टिकट दिए जाने का सवाल है पार्टी ने करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावना का आदर किया है और ओम बिरला निश्चित रूप से इस सीट से जीत दर्ज करेंगे.


'छात्र राजनीति से बिरला और हम साथ हैं' 
भवानी सिंह राजावत ने कहा कि ओम बिरला और हम साथ-साथ राजनीति में आए हैं. हमने साथ ही छात्र राजनीति की है और वर्ष 2002 में मुझे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली. साल 2003 में हमें साथ-साथ ही विधानसभा का टिकट मिला. राजावत ने कहा कि यह जीवन का अंतिम समय है और मेरा निधन हो जाएगा तो मेरी पार्थिव देह पार्टी के झंडे में लिपटकर जाएगी.


'गुंजल कांग्रेस में जा रहे हैं, अच्छी बात है'
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी हम उसका निर्वहन करेंगे. गुंजल यदि कांग्रेस में जा रहे हैं तो अच्छी बात है, यह उनका स्व विवेक है. भवानी सिंह राजावत अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय पर्चा भी दाखिल कर दिया था, लेकिन बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा की गई समझाइश के बाद वह मान गए थे और अपना समर्थन लाडपुरा से प्रत्याशी रही कल्पना देवी को दिया था.


यह भी पढ़ें: Kota Crime: शादी में आए मेहमानों की गाड़ियां होती थीं इस गैंग का निशाना, अनोखे तरह से करते थे चोरी, जानें कैसे हुआ खुलासा