Bhilwara Case: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में राजनीतिक दलों का जमावड़ा होने लगा है. इसी बीच कल दोहपर से कोटड़ी में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला (vijay bainsla) डटे हुए हैं. उन्होंने घटना स्थल का दौरा भी किया है. इतना ही नहीं खास बात में उन्होंने कहा कि अगर सरकार से उस बच्ची को न्याय को नहीं मिला तो हम राजस्थान को बंद कर देंगे.
उन्होंने कहा कि सर्व समाज की ये मांग है सभी इसमें शामिल होंगे न्याय चाहिए. ऐसे में नहीं चलने वाला है. थानागाजी की घटना की तरह इसे मुआवजा भी देना होगा. विजय ने शासन और प्रशासन एक सामने कई मांगें रखी है. वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. बैंसला ने चार मांग रखी है. बिना उन मांगों के हल होने पर बैंसला वहां से हटने वाले नहीं है.
ये हैं मांगें
विजय बैंसला ने सरकार के सामने ये चार मांगें रखी है. कोटड़ी में नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपियों की 7 दिन के अंदर चार्जशीट पेश की जाए. इसके साथ ही साथ उनकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो. उन्हें सजा फांसी की हो. इससे कम की मांग नहीं है. बैंसला ने कहा कि वर्ष 2019 में थानागजी की घटना में जिस तरीके का मुआवजा दिया गया था, उसी तरह नौकरी और आदि की व्यवस्था की जाए. यह दिल्ली की निर्भया से भी बड़ी घटना है. बैंसला चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मुआवजा और न्याय के कोई मानने वाला नहीं है.
संत समाज भी एकजुट
इस धरने में जहां एक तरफ विजय खुद डटे हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्होने अपने समाज के कुछ मजबूत संतों को भी बुलाया है. सभी वहां पर एकजुट होकर न्याय की मांग में लग गए हैं. ये धरना तबतक चलेगा जबतक इसपर पूरी बात मान न लिया जाय. बैंसला की पहल से वहां पर लोग जुट गए है. इस मामले में वहां पर संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कल शाम को ही डीएम और एसपी को कुछ समय दिया था. वहां पर मौजूद लोगों ने उस बात का समर्थन किया था. आज भी वहां पर उसी तरीके का धरना जारी है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: डूंगरपुर में दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटकी रेप पीड़िता, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती