एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhilwara: जमीन विवाद में कारखाने में घुसकर 3 दर्जन लोगों ने की मारपीट, 4 युवक गंभीर रूप से घायल
Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में दो गुटों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना गहरा गया कि इसने हिंसक रूप धारण कर लिया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा शहर में जमीन विवाद (Land Dispute) में चार लोगों पर हमला कर दिया गया, जिसमें वे घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. किसी को सिर तो किसी को हाथ में चोटें आई हैं. यह घटना भीलवाड़ा (Bhilwara) के नेहरू रोड पर घटी है. पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो उसने मौके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें हमले की पुष्टि हुई है.
इन लोगों पर हमला नेहरू रोड पर स्थित एक फेब्रिकेश कारखाने पर हुई है, बताया जाता है कि तीन दर्जन से अधिक लोगों ने हमला किया था. इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पूरी वारदात का सीसीटीवी में भी कैद हो गई है जिसका वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग हाथों में लकड़ी और सरिया लेकर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. उधर, सुभाष नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी जांच
सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि नेहरू रोड पर स्थित रामस्नेही चिकित्सालय के सामने एक फेब्रिकेशन कारखाने डीके इंजीनियरिंग में अब्दुल रहुफ, मोहम्मद मुज्जफर, मोहम्मद शाहीद, और मोहम्मद अकरम नाम के चार युवक काम कर रहे थे. इसी दौरान तेजाजी चौक निवासी मोहम्मद इमरान पठान करीब 3 दर्जन लोगों के साथ वहां आया. अचानक ही इन चारों युवकों पर लाठी और सरियों से हमला बोल दिया. ऐसे में वह चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी चार युवकों को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. इनके बीच जमीनी को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement