Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा शहर में जमीन विवाद (Land Dispute) में चार लोगों पर हमला कर दिया गया, जिसमें वे घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. किसी को सिर तो किसी को हाथ में चोटें आई हैं. यह घटना भीलवाड़ा (Bhilwara) के नेहरू रोड पर घटी है. पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो उसने मौके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें हमले की पुष्टि हुई है. 

 

इन लोगों पर हमला नेहरू रोड पर स्थित एक फेब्रिकेश  कारखाने पर हुई है, बताया जाता है कि तीन दर्जन से अधिक लोगों ने हमला किया था. इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं  जिन्हें इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.  पूरी वारदात का सीसीटीवी में भी कैद हो गई है जिसका वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग हाथों में लकड़ी और सरिया लेकर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. उधर, सुभाष नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने की कार्रवाई में जुट गई है.

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी जांच

सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि नेहरू रोड पर स्थित रामस्नेही चिकित्सालय के सामने एक फेब्रिकेशन कारखाने डीके इंजीनियरिंग में अब्दुल रहुफ, मोहम्मद मुज्जफर, मोहम्मद शाहीद, और मोहम्मद अकरम नाम के चार युवक काम कर रहे थे. इसी दौरान तेजाजी चौक निवासी मोहम्मद इमरान पठान करीब 3 दर्जन लोगों के साथ वहां आया. अचानक ही इन चारों युवकों पर लाठी और सरियों से हमला बोल दिया. ऐसे में वह चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी चार युवकों को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. इनके बीच जमीनी को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 

ये भी पढ़ें-