Bhilwara News: डूबने से हुई मौत के बाद बच्चों के शव को नमक में दबाया, सोचा फिर लौट आएंगी सांसें
Bhilwara News: किसी ने मां-बाप को बताया कि शव को नमक में दबाकर रखने से नमक शरीर का पानी चूस लेता है और सांसे लौट आती हैं. परिजनों ने नमक मंगवाया और दोनों बच्चों को नमक के अंदर दबाकर रखा.
Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले में रविवार को दो भाइयों के मौत की एक चौंका देने वाली घटना हुई है. जिस किसी ने भी यह देखा उसके मन में दो विचार आए किसी ने कहा कि यह माता-पिता का प्यार है जो कुछ भी कर अपने बच्चों की सांसें वापस लाना चाहते थे, तो कुछ ने कहा कि अंधविश्वास है. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
यहां हुई यह घटना
पुलिस के अनुसार शहर में स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को शादी समारोह था. इसमें काछोला निवासी अमित काष्ट के दो बेटे 8 वर्षीय अरनव और 5 वर्षीय गोविंद उर्फ अहान भी परिजनों के साथ आए थे. परिवार समारोह में व्यस्त था. भाई रिसोर्ट में बने स्वीमिंग पूल की तरफ चले गए. खेलते समय नहाने की कोशिश में दोनों पानी में गिर गए. परिजनों ने ढूंढा तो दोनों बच्चे स्वीमिंग पूल में मिले. जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. डीएसपी सिटी हंसराज, शहर कोतवाल डीपी दाधीच अस्पताल हॉस्पिटल पहुंचे. दोनों भाइयों को डॉक्टर ने मृत घोषित करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए लाए.
CM Ashok Gehlot बोले- हर जरूरतमंद को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, केंद्र से की ये अपील
वायरल मैसेज के कारण घंटों नमक में रखा शव
दोनों भाइयों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में लेकर आए. यहां पर किसी ने एक वायरल मैसेज परिजनों को बताया जिसमें किसी भी व्यक्ति की पानी में डूबने से अगर मौत हो जाती है तो उनके शव को नमक में दबाकर रखने से नमक शरीर का पानी चूस लेता है और सांसे लौट आती हैं. उस वायरल मैसेज के अनुसार परिजनों ने नमक मंगवाया और दोनों बच्चों को नमक के अंदर दबाकर रखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया.
रिसोर्ट के खिलाफ रिपोर्ट
इंस्पेक्टर डीपी दाधीच ने बताया कि परिजनों ने रिसोर्ट संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने की रिपोर्ट दी है. मामले की जांच चल रही है. फिलहाल दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया दिया गया है.
Jhalawar Child Marriage: झालावाड़ में बाल विवाह का मामला, जबरदस्ती लगवाए गए फेरे, वीडियो वायरल