Bhilwara News: बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का पांचवा चरण शुरू, भीलवाड़ा की 17 ग्राम पंचायतों में होगी संचालित
Rajasthan News: राजस्थान सरकार प्रदेश के 7 जिलों की 140 ग्राम पंचायतों में बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है. भीलवाड़ा जिले की 17 ग्राम पंचायतों के लिए इस यात्रा का शुभारंभ हुआ.
Rajasthan Government News: राजस्थान (Rajasthan) सरकार प्रदेश के 7 जिलों की 140 ग्राम पंचायतों में बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है. सोमवार को भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले की 17 ग्राम पंचायतों के लिए इस यात्रा का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) के संदेश और संकल्प गीत का प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने हरी झण्डी दिखाकर बाल संरक्षण संकल्प यात्रा रथ को रवाना किया. यह यात्रा जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में घूमेगी.
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार ने अपने संबोधन में बच्चों से जुड़े मुद्दों और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा सात संकल्पों पर आधारित है. गांव-ढाणी में जाकर बच्चों को स्कूलों से जोड़ने बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल तस्करी और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूकता का संदेश देगी.
स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर फोकस
संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ और पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल संरक्षण संकल्प यात्रा 24 जून से शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय समारोह के साथ यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह यात्रा 7 जिलों की 140 ग्राम पंचायतों में संचालित होगी. हर जिले में 17 दिनों के बाद समापन पर जिला स्तरीय मेला आयोजित होगा जिसमें यात्रा के दौरान पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा. वहीं स्कूलों में बच्चों के साथ बाल अधिकारों को लेकर कई नवाचार किए जाएंगे. स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर फोकस रहेगा.
गांवों में दिखाएंगे शिक्षाप्रद फिल्में
यात्रा के बाल मित्र ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान घर-घर दस्तक देकर योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का पता लगाएंगे और उनका आवेदन ऑनलाईन कराने में सहयोग प्रदान करेंगे. इस दौरान चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा. बाल अधिकारों पर आधारित फिल्म लघु डाली और लाड़ली जैसी शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई जाएंगी. गांव ढाणियों में कई प्रकार के नवाचार किये जाएंगे.
कई अधिकारी रहे मौजूद
यात्रा की शुरूआत के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र सिंह तोलम्बिया, बाल संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलबिया, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. राजेश छापरवाल, सीमा त्रिवेदी मौजूद थे. इसके अलावा फारूख पठान, सुनिता सांखला, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, उपश्रम आयुक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक, पीसीसीआरसीएस के सीईओ अजय कुमार तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
जानें कब-कहां होगा आयोजन ?
5 सितम्बर को भीलवाड़ा शहर भ्रमण, 6 को सरसिया, 7 को रावतखेडा, 8 को ऊंचा, 9 को अमरवासी, 10 गाडोली, 11 लुहारीकलां, 12 गांगीथला भ्रमण किया जाएगा. इसके साथ ही 13 को कुराडिया, 14 को विहाडा, 15 को पंडेर, 16 को जमोली, 17 को गुढ्ढा, 18 को उलेला, 19 को पीपलुंद, 20 को धोड एवं 21 को जहाजपुर भ्रमण एवं बाल संरक्षण मेले का आयोजन होगा.