Rajasthan News: भीलवाड़ा में पहली बार भोजपुरी फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री पहुंचने वाले हैं. पूर्वांचल के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन छठ महापर्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दिखेगी उनकी झलक और प्रस्तुतियां. पूर्वांचल जन चेतना समिति ( ट्रस्ट), पूर्वांचल जन चेतना सेवा समिति और विभिन्न घाटों की छठ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में उनके द्वारा गत 10 वर्षों से मानसरोवर झील और लेबर कॉलोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम छठ महोत्सव का आयोजन हर वर्ष किया जाता है.
समिति के संस्थापक अध्यक्ष एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने जानकारी दी कि समारोह से वृंदावन से आये शर्मा ईवेंट के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुत दी जाएगी, जिनमें उज्जेन की भस्म आरती, काना संग फूलों की होली, राम दरबार, हनुमानजी की लीलाओं और झाकियों से उनका चित्रण किया जाएगा.
यह लोग होंगे शामिल
पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ महापर्व पर मानसरोवर झील के प्रांगण में 6 नवंबर शाम 7:00 बजे से आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेधावी छात्र- छात्रों को सम्मानित करने का भी आयोजन होगा. हमारे बीच भोजपुरी एक्टर एवं प्रोड्यूसर और पूर्व विधायक संजय यादव, भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अनारा गुप्ता, भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस गुंजन पंत, भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस संजुक्ता राय हमारे बीच सभी का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद होगी.
कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाता है संचालित
भीलवाड़ा में बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों का मौजूदगी इस पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारा के साथ मनाने का चालान गत कई वर्षों से निरंतर जारी है. इसी क्रम में पूर्वांचल की आस्था का महापर्व छठ में घाटों की सफाई, घाटों पर विभिन्न कार्य जैसे टेंट, लाइट, साउंड और सुरक्षा सभी कार्यों को संस्था द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित किया जाता है.
आयोजन की जानकारी देते हुए मौजूद थे रजनीश वर्मा संस्थापक अध्यक्ष पूर्वांचल जन चेतना समिति, डॉ अशोक सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल जन चेतना समिति अरुण राय अध्यक्ष पूर्वांचल जन चेतना सेवा समिति, और समिति पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, रविंद्र भारती, दिनेश साहनी, लीलकांत चौधरी, लोकेश झा, आकाश झा, कामेश्वर गुप्ता, फुलेंद्र गुप्ता, रोशन सिंह, बबलू सिंह लोकेंद्र पांडेया इत्यादि सभी मौजूद थे.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: जयपुर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट खत्म होते ही भीड़ में हंगामा, सौ से ज्यादा फोन चोरी