Rajasthan News: भीलवाड़ा में बाइक सवार व्यक्ति की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक
Chinese Manjha Accident: भीलवाड़ा सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है. भीलवाड़ा में चाइनीज मांझे से एक व्यक्ति घायल हो गया.
Bhailwara News: राजस्थान प्रदेश में मकर संक्रांति पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व पर गली-मोहल्ले और मैदान में दड़ी, सितोलिया, लट्टू के साथ कई पारंपरिक खेल खेले जाते हैं. इस मौके पर शहरों और ग्रामीण इलाकों पतंगबाजी की जाती है. कई जगहों पर पतंगबाजी के उत्सव का भी आयोजन किया जाता है. इसके लिए कई लोग चायनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं.
चाइनीज मांझे से कई तरह की जोखिम होती है. दरअसल, चाइनीज मांझा नायलॉन, शीशा समेत कई केमिकल से बना होता है. यह टूटता नहीं और जितना टाइन होताय है, यह उतना ही धारदार होता है. इसकी वजह से अभी तक कई हादसे हो चुके हैं, पक्षियों के साथ-साथ, मानवीय क्षति भी होती है. इस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, फिर भी लोग इसका इस्तेमाल कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से भीलवाड़ा में एक बाइक सवार का गला कट गया.
प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चाइनीज मांझा
हादसे के बाद आनन फानन में घायल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने जांच के घायल के गले का ऑपरेशन करवाया है. हालांकि चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर मार्केट में प्रतिबंध है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रतिबंधित चाइनीज मांझा आसानी से बाजार में बिक रहा है. मिली जानकारी के अनुसार के पीड़ित व्यक्ति किसी कार्य से जा रहा था. इसी दौरान चाइनीजन मांझा लगी पतंग की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसके गले में गहरा घाव हो गया.
चाइनीज मांझे से कटी गर्दन
इस घटना के संबंध में महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ डा.अरूण गोड़ ने बताया कि चाइनीज मांझे जो व्यक्ति घायल हुआ है, उसकी पहचान बाबू लाल पिता तेज मल खटीक के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायल बाबू लाल किसी काम से भीलवाड़ा शहर में बाइक से जा रहा था. इसी दौरान बाबू लाल, रामस्नेही अस्पताल से गुजरते समय चाइनीज मांझा लगी एक पतंग के चपेट में आ गया. मांझे का धार तेज होने के कारण उसके गले में गहरा घाव हो गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है.
मांझे से घायल व्यक्ति कि स्थिति नाजुक
महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ डा.अरूण गोड़ ने बताया कि मौके से गुजर रहे राहगीरों ने चाइनीज मांझे से घायल हुए बाबू लाल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां घायल की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे ट्रॉमा वार्ड से सीधे ऑपरेशन थिएटर में भर्ती करवाया गया. स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल के गले का ऑपरेशन किया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर
Rajasthan News: दिवाली पर बनाए थे 30 हजार दीये, 22 जनवरी के लिए बनाए जाएंगे 50 हजार ज्यादा दीपक