Bhilwara: पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद में बाइक सवार युवकों ने कर्मचारी को पीटा, चाकू लहराते फरार, दो गिरफ्तार
Bhilwara News:वराजस्थाक भीलवाड़ा शहर में मारपीट के एक मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आगे की जांच में जुटी है.
![Bhilwara: पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद में बाइक सवार युवकों ने कर्मचारी को पीटा, चाकू लहराते फरार, दो गिरफ्तार Bhilwara Bike Riders Beat Up Petrol Pump Employee Rajasthan Police Detain Accused ANN Bhilwara: पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद में बाइक सवार युवकों ने कर्मचारी को पीटा, चाकू लहराते फरार, दो गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/43f0001b408cbb321fc596c66a8e68331721481050025651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilara News Today: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात शहर में लव गार्डेन के नजदीक एक पेट्रोल पंप मामूली कहासुनी के बाद बाइक सवार तीन युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट की.
इस दौरान बदमाशों ने कथित तौर पर चाकू दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.इस घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने घटना की शिकायत मिलते ही हरकत में आ गई है. मौके पर लगे सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश में जुटी है.
यह घटना भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है. बीती देर रात यहां एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू दिखाकर मारपीट की. अन्य लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ.
चाकू लहराते हुए आरोपी फरार
पेट्रोल पंप कर्मचारी भूसालाल गारू ने बताया कि रात को लगभग 10:15 बजे बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल भरवाने आए और उन्होंने ऑनलाइन पेट्रोल का भुगतान किया. उसके बाद बिना किसी बात के वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
इस दौरान इनमें से एक ने कर्मचारी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर उसे बचाया. झगड़ा खत्म होने के बाद बाइक सवार मौके से चाकू को लहराते हुए फरार हो गए.
पेट्रोल भरवाने की बात से हुई लड़ाई
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि लव गार्डन के पास स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. जिसमें बताया गया है कि रात को 10:15 बजे के करीब तीन युवक पेट्रोल भराने बाइक से आए थे. इस दौरान पेट्रोल भरवाने की बात को लेकर आपस में कुछ कहा सुनी हो गई .
सीसीटीवी और ट्रांजेक्शन से पहचान
थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के मुताबिक, उनमें से एक युवक ने कर्मचारियों को चाकू दिखाकर डराया धमकाया. पेट्रोल पंप कर्मचारियों की रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फोटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बुनियाद पर दो युवकों हिरासत में लिया गया और तीसरे की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: Jodhpur: 'आजादी के बाद पहली बार...' वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की बैठक को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)