Rajasthan Latest News: भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पिस्टल की नोक पर एक कलर व्यवसाई का अपहरण (Kidnapping) कर लिया और उसकी पत्नी को कॉल करके व्यवसाई को छोड़ने के लिए 45 लाख की फिरौती की मांग कर दी. अपहरण की घटना और फिरौती की मांग से पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई. भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की सूझबूझ पुलिस ने 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ व्यवसायी को छुड़ा लिया. साथ ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया.
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आरसी व्यास कॉलोनी निवासी आदित्य जैन का उनकी कार से उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित अपनी पेंट की दुकान से घर जा रहे थे. अपहरणकर्ताओं ने जैन के साथ मारपीट भी की और तीन घंटे बाद उनके परिवार से 45 लाख की फिरौती की मांग की.
पुलिस ने विस्तार से दी जानकारी
परिवार ने इस घटना को लेकर तत्काल प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एक एएसपी विमल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार कर अपहर्ताओं की तलाश के लिए रवाना की. अपहरणकर्ताओं ने अर्पित के घर कॉल किया. पत्नी ने पुलिस को बताया कि अपहर्ताओं ने 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी .
सभी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की जिले के सभी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. वहीं साइबर टीम और सीसीटीवी की सहायता से भीलवाड़ा-मांडल रोड पर हरिपुरा चौराहे के पास चार अपहरणकर्ताओं को घेरा डालकर रोका गया लेकिन उन्होंने मांडल की तरफ भागने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और जैन को छुड़ा लिया गया. वही फिरौती वसूलने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गय है.
पुलिस ने अपहरण और फिरौती के आरोप में गिरफ्तार किया
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कैलाश सुथार (25), गौरी शंकर शर्मा (21), सनी घुसर (21), आनंद सोनी (19), मनोज पाराशर (24) और गोविंद शर्मा (24) के रूप में हुई है. एसपी ने कहा कि पुलिस के साथ परिवार के सहयोग ने सुरक्षित बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. परिवार ने तत्काल जानकारी प्रदान की और अपहरणकर्ताओं से संवाद करने के लिए पुलिस के निर्देशों का पालन किया. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Watch: राजस्थान में स्कूल गेट पर ताला लगाकर गुरुजी करा रहे थे नकल, विजिलेंस टीम पहुंची तो उड़ीं हवाइयां