Bhilwara News: तपती गर्मी में साइकिल पर काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय के लिए ट्विटर पर चला अभियान, अब बाइक से करेंगे डिलीवरी
Social Media Empact: एक सोशल मीडिया यूजर ने भीलवाड़ा की 42 डिग्री सेल्सियस की तपती गर्मी में डिलीवरी बॉय दुर्गा शंकर मीणा नाम के युवक की साइकिल से खाने की डिलीवरी करने की फोटो डाली थी
Rajasthan News: सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करके लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है. इसकी बनगी दिखी राजस्थान के भीलवाड़ा में जहां एक 18 साल के युवक ने ऑनलाईन फूड डिलीवरी एप जोमैटो में काम करने वाले डिलीवरी बॉय का दुख समझते हुए उसे बाईक दिलवाई है. दरअसल भीलवाड़ा में साइकिल पर घंटों में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय को बड़ी सौगात मिली है.
कोरोना में 12 साल पुरानी क्षिक्षक की नौकरी चली गई
एक सोशल मीडिया यूजर ने भीलवाड़ा की 42 डिग्री सेल्सियस की तपती गर्मी में डिलीवरी बॉय दुर्गा शंकर मीणा नाम के युवक की साइकिल से खाने की डिलीवरी करने की फोटो डाली थी. दुर्गा शंकर मीणा की कोरोना महामारी के दौरान नौकरी चली गई थी. महामारी में उनकी 12 साल पुरानी क्षिक्षक की नौकरी चली गई थी, आर्थिक तंगी के चलते दुर्गा शंकर जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करने लगे.
Today my order got delivered to me on time and to my surprise, this time the delivery boy was on a bicycle. today my city temperature is around 42 °C in this scorching heat of Rajasthan he delivered my order on time
— Aditya Sharma (@Adityaaa_Sharma) April 11, 2022
I asked for some information about him so 1/ pic.twitter.com/wZjHdIzI8z
यह भी पढ़ें: Rajasthan: महंगाई की मार के बीच बढ़ेंगे दूध के दाम, जानें कितने रुपये प्रति लीटर हो सकता है महंगा
ट्विटर यूजर्स ने फंड जुटाया
डिलीवरी बॉय दुर्गाशंकर के लिए जो पोस्ट डाली गई थी, कई यूजर्स ने उसके लिए फंड जुटाया. अब 24 घंटे के अंदर उसके लिए पैसे जुटाकर उसे नई बाईक दे दी गई है. ऑनलाईन कैपेंन ने 31 साल के दुर्गाशंकर मीणा की किस्मत बदल दी. इसका जरिया बना 12वीं क्लास में पढ़ने वाला आदित्य शर्मा. 11 अप्रैल को आदित्य ने जोमैटो से कोल्ड कॉफी मंगवाई थी. 42 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली तेज गर्मी की दोपहरी में समय पर पहुंचने पर आदित्य शर्मा ने दुर्गा शंकर को शाबाशी दी.
दुर्गा शंकर मीणा को मिली नई बाइक बाईक
जब आदित्य को पता चला कि इस गर्मी में डिलीवरी बॉय साइकिल पर पहुंचा है, तो आदित्य ने उसके लिए कुछ करने की ठान ली. आदित्य शर्मा ने ट्विटर पर क्राउड फंडिंग का एक अभियान चलाया, जिसमें हजारों ट्विटर यूजर्स जुड़ गए. 24 घंटे के अंदर ही डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा दुर्गा शंकर मीणा के खाते में आ गए. खाते में पैसे आने के बाद मंगलवार को आदित्य ने दुर्गा शंकर मीणा को एक नई बाइक बाईक दिलाई. आदित्य ने बाईक खरीदते हुए इसका एक छोटा सा वीडियो भी ट्विटर पर डाला है. वीडियो में दुर्गा शंकर भावुक नजर आ रहे हैं.
All thanks to you guys ❤️🙏
— Aditya Sharma (@Adityaaa_Sharma) April 12, 2022
Delivered the bike less than 24 hours
Still people are sending money requesting them not to send
Fundraising closed
He is very happy now 😊 pic.twitter.com/KhQp92OmtV
आदित्य शर्मा ने बताया कि जिसने ग्रेजुएशन में बी कॉम किया, वह डिलीवरी बॉय के रूप में हर महीने 10,000 रुपए कमाता है. बातचीत के दौरान, दुर्गा शंकर मीणा ने आदित्य से कहा कि वह प्रतिदिन 10 से 12 डिलीवरी करता है, जिससे उसे आराम करने का समय मुश्किल से मिल पाता है. बाइक मिलने से दुर्गा शंकर का काम आसान हो जाएगा.