Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. बजरी माफिया (Mafia) और रॉयल्टी (Royalty) ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. जिससे ऐसा लग रहा है कि बजरी माफियाओं में पुलिस का डर खत्म हो गया है. दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है.


यह घटना करेड़ा थाना क्षेत्र के ओडा का बाडिया की है. जहां पर बजरी के ट्रैक्टर मालिकों और ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच रॉयल्टी को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को भगा कर गांव की ओर ले जाने लगा तो उसका पीछा रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारियों ने किया. गांव में दोनों ग्रुप एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. इसके बाद जमकर पत्थर चले. वहीं रॉयल्टी कर्मचारियों द्वारा फायर करने की भी जानकारी सामने आई है. दरअसल विवाद उस समय शुरू हुआ जब बजरी से भरे ट्रैक्टर को रुकवाने के बाद ठेकेदार के कर्मचारी ने पर्ची नहीं होने पर चालक के साथ अभद्रता कर दी.


पुलिस के आने से पहले फरार हो गए पत्थरबाज
ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर भागने लगा और एक गांव पहुंच गया. उसका पीछा करते हुए रॉयल्टी कर्मचारी भी गांव में घुसे. इसके बाद दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिससे ग्रामीणों के खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद ग्रामीण भी ट्रैक्टर चालक के साथ रॉयल्टी ठेकेदार के ऑफिस पर लाठियों और सरियों से हमला बोल दिया. दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ की गई. यह पूरी घटना ठेकेदार के ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक ग्रामीण मौके से फरार हो गए थे. दोनों पक्षों के लोगों की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर रही है. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उधर, ग्रामीणों से ऐसी जानकारी मिली है कि मौके पर फायरिंग भी की गई थी. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: राजस्थान में अशोक गहलोत- सचिन पायलट के बीच सुलह, फॉर्मूले पर सस्पेंस बरकरार