Bhilwara News: बारिश से बिगड़े हालात तो सभापति के साथ बाइक पर जायजा लेने निकले कलेक्टर
दरअसल कुछ दिन पहले श्रीगंगानगर में कलेक्टर रुक्मणी रियार की गाड़ी बाढ़ का जायजा लेते वक्त पानी में फंस गई थी, जिसके बाद अब भीलवाड़ा कलेक्टर हालात का जायजा लेने के लिए बाइक पर ही निकल गए.
Rajasthan News: राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बरसात का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में हालात खराब है. भीलवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिला कलेक्टर आशीष मोदी बारिश के बाद शहर का जायजा लेने निकले. रास्ते में सड़कों पर पानी भरा होने से कलेक्टर अपनी कार से उतरे और सभापति राकेश पाठक के साथ बाइक पर बैठकर दौरा किया. कलेक्टर का बाइक पर बैठकर शहर का दौरा करना चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल कुछ दिन पहले श्रीगंगानगर में कलेक्टर रुक्मणी रियार की गाड़ी बाढ़ का जायजा लेते वक्त पानी में फंस गई थी.
राहत कार्यों में जुटा प्रशासन
जायजा लेने पहुंचे जिला कलक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है. जिला प्रशासन, नगर परिषद, यूआईटी सहित आपदा प्रबंधन की टीम राहत कार्यों में जुटी है. अधिकारियों को जलभराव और सफाई व्यस्था दुरुस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पानी के निकास संबंधी आवश्यक निर्माण कार्य करवाने को कहा है. कलेक्टर ने आमजन से कचरा सड़क पर नहीं फैलाने की अपील की है ताकि नाले और नालियां कचरे के कारण जाम नहीं हों.
घुमंतु परिवारों को सामुदायिक भवन में ठहराया
सांगानेर क्षेत्र के निरीक्षण दौरान तहसीलदार अजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि सांगानेर पुलिस चौकी के पास कालबेलिया परिवार के 63 लोगों और बच्चों के लिए सामुदायिक भवन में रुकने की व्यवस्था की है. मेडिकल टीम ने सभी की स्वास्थ्य जांच की. समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सभी के लिए भोजन और पेयजल की व्यवस्था की है.
कलेक्टर ने इन क्षेत्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने सभापति राकेश पाठक, उपखंड अधिकारी ओमप्रभा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस विभाग, यूआईटी, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सरस्वती सर्किल, कन्या महाविद्यालय, बड़ला चौराहा, सांगानेरी गेट क्षेत्र, तेजाजी चौक, गांधी सागर तालाब, पंचमुखी धाम, नारायणी माता सर्किल, विजय सिंह पथिक नगर, सांगानेर सिंदरी बालाजी रोड सहित विभिन्न जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
भीलवाड़ा जिले में कहां-कितनी बारिश
जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, आसींद में 20, बदनोर में 3, बनेड़ा में 12, हमीरगढ़ में 2, हुरड़ा में 24, जहाजपुर में 14, कोटड़ी में 7, मांडल में 72, करेड़ा में 27, मांडलगढ़ में 52, रायपुर में 16, सहाड़ा में 9, शाहपुरा में 4 और बिजोलिया में 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. आगूचा बांध पर 11, अरवड़ व चंद्रभागा बांध पर 5-5, जेतपुरा बांध पर 117, खारी बांध पर 19, कोठारी बांध पर 8, मातृकुंडिया बांध पर 2, मेजा बांध 88, नाहर सागर बांध पर 14, पाटन बांध पर 6, सरेरी बांध पर 63 तथा उम्मेद सागर बांध पर 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: जोधपुर के पास रेल यातायात बहाल करने की कवायद तेज, डीआरएम ने संभाला मोर्चा
Kota News: अमृत महोत्सव के तहत एक दिन में लगाए गए 31200 पौधे, 156 ग्राम पंचायतों में चला अभियान