Bhilwara News: कांस्टेबल निकला तीन करोड़ की तांबा चोरी का मास्टरमाइंड, डेढ़ साल बाद ऐसे हुआ गिरफ्तार
Bhilwara News: भीलवाड़ा पुलिस ने तांबा चोरी मामले कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरएसी का कांस्टेबल डेढ़ साल से फरार चल रहा था. उसने साथी की मदद से वारदात को अंजाम दिया था.
Rajasthan Crime News: भीलवाड़ा में तीन करोड़ की तांबा चोरी का मुख्य आरोपी पुलिसकर्मी निकला. पुलिस ने मुख्य आरोपी को डेढ़ साल बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल ने बताया कि शाहपुरा निवासी रईस 9वीं आरएससी बटालियन टोंक के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. वारदात के बाद कांस्टेबल फरार चल रहा था.
दिसंबर 2022 को सुरेन्द्र सिंह दहिया ने रिपोर्ट दी थी. उसने बताया था कि 25 नवंबर को श्याम ट्रांसपोर्ट कम्पनी जयपुर का वाहन चालक शोकिन गुर्जर 2 करोड़ 89 लाख 11 हजार का 37482 किलो तांबा लादकर फरीदाबाद के लिये रवाना हुआ.
तांबा फरीदाबाद में अगली पार्टी को 28 नवंबर 2022 तक पहुंचना था. लेकिन अगली पार्टी को समय पर माल नहीं मिला. वाहन चालक शोकिन गुर्जर के खिलाफ तांबा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. सुरेन्द्र सिंह दहिया की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि पेशे से ड्राइवर आरिफ खां कायमखानी निवासी शाहपुरा ने ट्रेलर लूट की जानकारी होने पर शाहपुरा निवासी रईस खां से सम्पर्क किया.
रईस ने माल को खुर्द-बुर्द करने के लिये मुकेश तेली से सम्पर्क किया. मुकेश तेली परिचित रईस का परिचित है. आरिफ ने ट्रेलर को माल सहित शाहपुरा चौराहा से चोरी कर हरिपुरा चौराहा पर मुकेश तेली को सौंप दिया.
करोड़ों की तांबा चोरी का मास्टरमाइंड निकला पुलिसकर्मी
मुकेश ने अपने साथी के साथ तांबे से भरा ट्रेलर कन्हैयालाल कुमावत को सुपुर्द किया. आरोपी कन्हैयालाल उर्फ काना कुमावत और अन्य साथियों ने मिलकर करीब 12257 किलो तांबे को खुर्द-बुर्द किया. शेष तांबा से भरा ट्रक रायपुर थाना क्षेत्र के जंगल में गड्ढा खोदकर डाल दिया था. पुलिस ने तांबा से भरे ट्रक को बरामद कर लिया था. पुलिस ने तांबा चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को लोकेशन और मुखबिरों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर
बाड़मेर में दिन दहाड़े अपहरण, पुलिस ने पांच घंटे में युवक को कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार