Bhilwara Cow Tail Case Update: भीलवाड़ा शहर के गांधी सागर के पास जन्माष्टमी महोत्सव से एक दिन पहले एक गोवंश की पूछ काटकर धार्मिक स्थल के बाहर डाल देने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए हिन्दू संगठन द्वारा रोष व्यक्त किया गया है.
राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा शहर में जन्माष्टमी महोत्सव से एक दिन पहले गांधी सागर के पास स्थित वीर हनुमान मंदिर की सीढ़ियों पर अज्ञात लोगों द्वारा गोवंश का अंग काटकर डाल दिया गया था, जिसके चलते हिन्दू संगठन और संत समाज में रोष व्याप्त हो गया था जिसके चलते बाजार भी बंद करवाए गए जिस पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था और प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था.
4 संदिग्ध को हिरासत में लेकर की जा रही हैं पूछताछ
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है कि भीलवाड़ा शहर में धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से गांधी सागर के पास एक गोवंश की पूंछ काटकर उस पूंछ को एक धार्मिक स्थल के बाहर डाल दिया गया था , इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद उम्र 40 हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया हैं. वहीं अभी 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं.
ऐसे पहुंची आरोपी तक पुलिस
भीलवाड़ा पुलिस द्वारा मंदिर पर गौ अवशेष डाल धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुख्य आरोपी सहित 04 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा करने हेतु विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के नेतृत्व में 25 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित कर 500 से अधिक सी सी कैमरे खंगाले गए.
वहीं सी सी टीवी कैमरे में आए संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे के साथ संपूर्ण प्रयासों के उपरान्त आरोपी की पहचान कर डिटेन कर तकनीकी तथ्यों पर आधारित पूछताछ की गई. आरोपी बबलू शाह द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया, वहीं 04 संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर वारदात में भूमिका की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद शाह फकीर उम्र 40 निवासी हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर भीलवाड़ा द्वारा घटना के समय पहने कपड़े और घटना कारित करने में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया.
पुलिस द्वारा खुलासे को लेकर हिन्दू संगठन ने जाहिर की आशंका
विश्व हिन्दू बजरंग दल ने गौ-वंश की पूछ काटकर हनुमान मंदिर में फेंकने वाले मामले में प्रशासन द्वारा हुए खुलासे के खिलाफ असंतोष जारी किया है, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल की बैठक विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक में चर्चा हुई की प्रशासन द्वारा जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व भवानी नगर क्षेत्र में गौ-माता की पूछ काटकर हनुमान मंदिर के अंदर फेंकी गई, जिससे सकल हिंदू समाज में रोष व्याप्त हुआ. प्रशासन द्वारा गौ-वंश की पूछ काटने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पूर्णतः निस्तारित करने की बात का प्रेस नोट जारी किया हैं, किन्तु सकल हिन्दू समाज में यह धारणा प्रबल हो रही है.
जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वह मंदबुद्धि का व्यक्ति होकर असक्षम है और मामले में मुख्य आरोपियों को बचाने के उद्देश्य से पूर्णतः लीपापोती की जा रही है. जबकि मामले के तहत में जाए बगैर ही ऊपरी स्तर पर ही मामला निपटाने का दावा किया गया, जो पूर्णतः निराधार है. जबकि उक्त घटना जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व होना और मंदिर को ही निशाना बनाना एक सोची समझी साजिश के तहत और योजनानुसार किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई. प्रशासन द्वारा की गई जांच से विहिप के सभी प्रतिनिधि मंडल एवं हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है. आने वाले समय में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, हिन्दू समाज के साथ बैठकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा.
हिंदू संगठन की बैठक में हुए शामिल
घटना को लेकर हिंदू संगठन ने रोष प्रकट करने में प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बालमुकुंद शर्मा प्रांत सह संपर्क प्रमुख गणेश प्रजापत, प्रात सह सामाजिक समरसता प्रमुख विनीत द्विवेदी प्रांत सह विधि प्रकोष्ठ राज कुमार शर्मा विभाग मंत्री विजय ओझा, महानगर अध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया, महानगर उपाध्यक्ष भारत गेंगट सहित महानगर कार्यकारिणी ने रोष प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बीजेपी ने की सदस्यता अभियान के लिए खास तैयारी, अल्पसंख्यक मोर्चा ने बनाया ये प्लान