Rajasthan Latest News: राजस्थान में भारी बारिश से एक तरफ भीषण गर्मी से निजात मिली है तो दूसरी तरफ यहां के नदी, नाले, तालाब और कुओं के जलस्तर में तेजी से इजाफा होने लगा है. गर्मी से निजात पाने के लिए इसमें नहाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है, इशकी वजह से आकस्मिक डूबने वाली घटनाएं बढ़ी हैं.


राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 11वीं के छात्र के पानी में डूबने से मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद कोठारी नदी में बने कुएं में नहाने गया था. मृतक के शव को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया. उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सौंप दिया गया है. 


40 फीट गहरे पानी में डूबा किशोर
यह पूरा मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में मांडल थाना अधिकारी संजय कुमार गुर्जर ने बताया कि मांडल स्टेशन नगर स्नतोकपुरा गांव का रहने वाला तेजकरण (15 साल) अपने साथियों के साथ किर खेड़ा गुड्डा के बीच कोठारी नदी में बने 40 फीट गहरे कुएं में नहाने गया था.


पुलिस के मुताबिक, तेजकरण को तैरना नहीं आता था. इसके बावजूद वह गहरे पानी में नहाने के लिए उतरा था, इसकी वजह डूब गया. किशोर को डूबता देख उसके साथी घबरा गए और भागकर इसकी सूचना परिजनों को दी. कुएं पर पहले से नहा रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उसको रेस्क्यू कर बाहर निकलवाया. इसके बाद आनन फानन में उसे उप जिला चिकित्सालय मांडल पहुंचाया. डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. 


तैरना नहीं जानता था मृतक
मृतक के पिता गोपाल ने बताया कि 15 वर्षीय तेज करण परिवार में सबसे छोटा था. उससे बड़े एक भाई और बहन है. मृतक तेजकरण को तैरना नहीं आता था, वह मांडल के पीएम श्री राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. पीड़ित पिता ने बताया कि उनके बेटा पहली बार घर से बाहर नहाने गया था. इससे पहले वह स्कूल से आने के बाद पिता के साथ दुकान पर बैठकर हाथ बटाता था. पहली वह बाहर नहाने गया और ये बड़ा हादसा हो गया.


'4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव' 
तहसीलदार विपिन शर्मा ने बताया कि मांडल तहसील क्षेत्र के गुड्डा किर खेड़ा के पास कोठारी नदी में खुदे 40 फीट एक कुएं में बारिश के बाद पानी भर गया था. यह कुआं मुंडेर से महज 3-4 फीट ही खाली था. इस कुएं में तेजकरण नाम के छात्र के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया.


मांडला तहसीलदार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को बाहर निकाला और उसे उप जिला चिकित्सालय मांडल पहुंचाया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 


(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Chandipura Virus: राजस्थान में 'चांदीपुरा वायरस' ने दी दस्तक, उदयपुर में एक बच्चे की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती