Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा की एक सर्जिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. चंद मिनटों में पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने लगी. लाल लपटों के साथ आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए सभी को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 5 दमकल ने दर्जनभर से ज्यादा फेरे लगाकर करीब 8 घंटे के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण में फैक्ट्री में करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.


8 घंटे तक आग ने मचाया तांड़व 


गुलाबपुरा थानाधिकारी गजराज चौधरी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ममता फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 4 बजे आग लग गई. इस फैक्ट्री में सर्जिकल सामान का निर्माण किया जाता है. गोदाम में आग लगने से सामान जल गया. सूचना पाकर पुलिस और दमकल टीम तत्काल मौके पर पहुंची. अग्निशमन दल ने आग बुझाने के प्रयास किए. नगर पालिका बिजयनगर, नगर पालिका गुलाबपुरा, हिंदुस्तान जिंक, संगम मिल, मयूर मिल के दमकल वाहन ने आग बुझाने लिए कई चक्कर लगाए. 5 दमकल ने लगातार प्रयास के बाद आग बुझाई. करीब 8 घंटे तक आग ने इलाके में तांडव मचाया. आग से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. अभी आग लगने के कारण पता नहीं लग पाया है.



पशु बाड़े में आग से जला 20 ट्रॉली चारा


भीलवाड़ा में ही रविवार रात एक पशु बाड़े में भी आग ने तांड़व मचाया. जिले की आलमास ग्राम पंचायत के काशीरामजी की खेड़ी गांव में रहने वाले बालूराम कुमावत के पशु बाड़े में बीती रात अचानक आग लग गई. वहां रखा चारा जलने से आग विकराल हो गई. आग की लपटें उठने पर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने की सूचना पाकर दमकल भी मौके पर पहुंच गई. दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया. आग के कारण करीब 20 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पाकर मांडल पंचायत समिति प्रधान शंकरलाल कुमावत ने मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.


ये भी पढ़ें: Padharo IIT: 'पधारो आईआईटी' कार्यक्रम में खोले गए आमजन के लिए कैंपस के दरवाजे, लंबी सुरंग देख हैरत में पड़े लोग!