Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक गर्लफ्रेंड ने लड़के का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद आशिक अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया. भीलवाड़ा जिले के बदनौर कस्बे में पाटन निवासी प्रकाश प्रजापत अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. चिखते चिल्लाते हुए अपनी प्रेमी को पुकारने लगा और हंगामा मचा दिया. तेज आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग एक के बाद एक बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और उस आशिक का तमाशा देखने लगे. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इत्तला पाकर तहसीलदार रामलाल जाटव, विकास अधिकारी बिहारीलाल शर्मा, सरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़, एएसआई रामलाल मय टीम मौके पर पहुंचे.
वीडियो कॉल पर लड़की से बात
युवक ने बताया कि एक लड़की से प्यार करता है. लड़की ने उसका मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट में डालकर ब्लॉक कर दिया है. काफी प्रयास करने पर भी लड़की बात करने के लिए राजी नहीं है. लड़के की मांग थी कि वो लड़की से सामने बात करना चाहता है इसलिए उसे बुलाया जाए. करीब डेढ घंटे की समझाने के बाद भी लड़का नहीं माना तो पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए उस लड़की से लड़के की बात करवाई. इसके बाद वो आशिक मान गया और टॉवर से नीचे उतरा.
पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार
लड़के के मोबाइल टॉवर से नीचे उतरने के बाद बदनोर थाना पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में पकड़ लिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस घटना के बाद लड़की के पिता ने प्रकाश प्रजापत के खिलाफ बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. गौरतलब है कि यूपी के कुशीनगर में भी इस तरह का एक मामला आया था. जिसमें कुशीनगर के विशुनपुरा में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा और विवादित भूमि की पैमाइश कराकर समस्या का समाधान कराया था.