Honey Trap Case In Rajasthan: दिनों दिन हनीट्रैप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सामने आया है. यहां महिला ने अपनी गैंग के साथ मिलकर एक टीचर को शिकार बनाया. प्यार के मोह जाल में फंसाकर एक रात साथ गुजारने का ऑफर दिया. 


महिला के झांसे में आया शिक्षक महिला के पास पहुंचा, तो उसकी गैंग के गुर्गों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और मारपीट की. इसके बाद बदनामी का डर दिखाकर लाखों रुपये के चेक पर साइन करवा लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


एक अनजान कॉल से शुरू हुई कहानी


भीलवाड़ा जिले के खातीखेड़ा गांव स्थित एक स्कूल टीचर राजकुमार (बदला हुआ नाम) की ओर से पुलिस को दी गई शिकायती पत्र में बताया है कि करीब 10 दिन पहले मेरे पास फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम राजू बताया. इसके बाद धोखे से शाम के  वक्त उस नंबर पर जब मैंने फोन लगाया, तो इस वक्त आशा नाम की महिला ने फोन उठाया. बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि मैं अपने पति से झगड़ा होने की वजह से बहुत ही दुखी और तनाव में हूं. आप मेरे साथ कुछ प्रेम की बातें कर लिया करिए. शिक्षक ने बताया कि ये बातें सुनने के बाद मैंने फोन काट दिया. दूसरे दिन फिर से मुझे उसी नंबर से फोन आया, इस दौरान महिला ने फिर से बात करने के लिए आग्रह करने लगी. उसने गिरगाराते हुए कहा कि मैं अकेली बोर हो जाती हूं, प्लीज मुझ से बात कर लिया कीजिए.  


महिला के बताए जगह पर पहुंचे शिक्षक


शिक्षक ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि इसके बाद 15 मार्च को आशा ने फिर मुझसे बात की और कहा कि डर गए क्या? इस के बाद एक बार फिर से वह बातचीत करने का आग्रह करने लगी. इसके साथ ही उसने बताया कि कल मैं भीलवाड़ा जा रही हूं, आप भी भीलवाड़ा आ जाइए, वहीं पर प्रेम की बातें करेंगे. शिक्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि इसके बाद 16 मार्च को मैं भीलवाड़ा बांगड़ चिकित्सालय में भर्ती अपनी मौसी से मिलने चला गया. इस दौरान आशा ने मेरे पास 5-7 बार फोन किया और मुझसे कहा कि आप भीलवाड़ा आ गए हैं, तो मुझसे आकर मिलिए, साथ में यहीं रात बिताएंगे. इसके बाद उसने चित्तौड़गढ़ रोड पर पुलिया के नीचे आने के लिए कहा और बोली कि वहीं चाय पीएंगे. शिक्षक ने अपनी शिकायत में आगे बताया है कि इसके बाद मैं  अपनी अल्टो कार लेकर उसकी बताई जगह गया. वहां मैं चाय पी रहा था, तभी आशा मेरी गाड़ी में आकर बैठ गई. उसके साथ एक आदमी भी बैठ गया. 


शिक्षक को नंगा कर बनाई गई तस्वीरें


मैंने उस व्यक्ति के बारे में पूछा, तो आशा ने उसे अपना भाई बताया. हम थोड़ा आगे गए तो एक मारुति वैन में दो व्यक्ति आए. मेरी गाड़ी को रुकवा कर मेरे साथ मारपीट करने लगे. वो कहने लगे कि हमारी औरतों के साथ गलत करते हो. यह कहकर मुझे उनकी वैन में बैठा लिया. जबरन अपहरण करने के बाद हरणी महादेव के जंगलों में मेरी गाड़ी को छोड़कर उनका तीसरा साथी भी वैन में आकर बैठ गया. उस महिला व तीनों व्यक्तियों ने मुझे धमकी दी कि पांच लाख रुपए नकद लाकर दे. उन्होंने धमकी दी कि तेरी गाड़ी हमारे नाम पर करवा नहीं तो बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे. तू जेल जाएगा और तेरी नौकरी भी जाएगी. इसके बाद मुझे कांदा गांव के जंगल में ले गए. वहां मेरे सारे कपड़े उतरवा दिए. नग्न अवस्था में मेरे फोटो खींच लिए और धमकी दी कि अब तेरे सारे फोटो को वायरल करके तुझे बदनाम कर देंगे.


बदनाम करने का डर दिखाकर के लिए सारे पैसे


पीड़ित शिक्षक ने बताया कि उनमें से लोकेश नामक व्यक्ति ने 7600 रुपये ट्रांसफर कर लिए. इसके साथ ही उसने और रुपयों की मांग की. गाड़ी में रखे दो चेक, जिनमें से एक पर 53 हजार रुपए और दूसरे खाली चेक पर साइन करवाकर मुझसे छीन लिए. इसके बाद मैं डरा-सहमा अपने घर पर आया और चुपचाप जाकर सो गया. 


घर वालों के हिम्मत दिलाने पर दर्ज कराई FIR


सुबह मैं उदास और परेशान बैठा था, तो घरवालों ने मुझसे पूछा, तब मैंने अपनी सारी आपबीती बताई. घरवालों ने मुझे हिम्मत दी और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. गंगापुर थाना पुलिस ने प्रार्थी शिक्षक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एसआई नारायण सिंह को जांच सौंपी. जांच के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: मरीजों की परेशानी के बीच डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल