Rajasthan Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर में इब्राहिम हत्याकांड के बाद हुआ तनाव खत्म हो गया है. मृतक के परिवार, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के बीच चली लंबी वार्ता के बाद देर रात करीब 3 बजे आपसी सहमति बनी. प्रशासन ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा, मुफ्त शिक्षा और नौकरी देने की बात कही है. पुलिस (Bhilwara Police) ने यह भी आश्वस्त किया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे. इसके बाद परिवार और प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया. समझाइश वार्ता के बाद पुलिस प्रशासन ने रात में ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. समझाइश के दौरान अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी, एसपी आदर्श सिद्धू, एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.


दो सगे भाइयों पर हुई थी फायरिंग
भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे पर गुरुवार को फायरिंग हुई थी. पुलिस ने बताया कि दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरूद्दीन उर्फ टोनी (22) पुत्र मुंशी खां पठान बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए और दोनों भाईयों पर फायरिंग की. बदमाशों ने 3 राउंड फायर किया. गोली लगने से इब्राहिम पठान की मौत हो गई और उसका भाई कमरूद्दीन घायल हो गया था.


आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े हैं तार
माना जा रहा है कि गोलीकांड की इस वारदात के तार आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े हैं. भीलवाड़ा में 10 मई की रात को कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों ने सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त भी आदर्श की हत्या के बाद शहर में तनाव की स्थिति हो गई थी. गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए थे. तब भी प्रशासन ने जिले में इंटरनेट बंद किया था.


इब्राहिम हत्याकांड: मृतक के परिवार ने की मुआवजे की मांग, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 48 घंटे तक इंटरनेट बंद