Murder In Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को गोलीकांड के बाद तनाव हो गया है. दो सगे भाईयों पर फायरिंग में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है. खुलेआम हुई इस सनसनीखेज वारदात से शहर में दहशत फैल गई है. वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. माहौल गर्माने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला है. संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात की गई है. इस वारदात के तार भीलवाड़ा के आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े बताए गए हैं. गोलीकांड के बाद माहौल खराब होने की आशंका के कारण जिला प्रशासन ने तत्काल धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, अजमेर संभागीय आयुक्त ने 48 घंटे के लिए नेटबंदी का आदेश जारी किया है. प्रशासन ने फायरिंग के बाद मौत से हुए तनाव के बाद अफवाह रोकने के लिए यह फैसला लिया है.


भीलवाड़ा की एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे पर फायरिंग की घटना हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरूद्दीन उर्फ टोनी (22) पुत्र मुंशी खां पठान बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए और दोनों भाईयों पर फायरिंग की. 3 राउंड फायर किए. गोली लगने से इब्राहिम पठान की मौत हो गई. उसका भाई कमरूद्दीन घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया और शव को मोर्चरी में रखवाया है. एसपी आदर्श सिद्धू ने मौका मुआयना कर सभी से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.


आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े हैं तार


बताया जा रहा है गोलीकांड की इस वारदात के तार आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े हैं. भीलवाड़ा में 10 मई की रात को कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों ने सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त भी आदर्श की हत्या के बाद शहर में तनाव की स्थिति हो गई थी. गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए थे. तब भी प्रशासन ने जिले में नेटबंदी की थी.


तोड़फोड़ कर मांगा मुआवजा


हत्या की वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. गुस्साए लोग मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी तथा घायल को 10 लाख रुपए देने की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची ने मोर्चा संभालकर प्रदर्शनकारी भीड़ को हटाया.


धारा 144 के साथ नेटबंदी


गोलीकांड के बाद भीलवाड़ा में तनाव का माहौल है. तनाव को शांत करने और अफवाहाें पर अंकुश लगाने के लिए घटनास्थल बड़ला चौराहा, महात्मा गांधी अस्पताल, भीमगंज, सिटी कोतवाली समेत शहरभर में शांति कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की है. 48 घंटे के लिए नेटबंदी भी की है. पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.