Bhilwara Murder: वकील की पीट-पीट कर हत्या, दम तोड़ने से पहले वीडियो शेयर कर किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा
Rajasthan Murder: भीलवाड़ा में शादी समारोह से लौट रहे एक वकील की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बार एसोसिएशन और परिजनों की शिकायत पर 10-12 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
![Bhilwara Murder: वकील की पीट-पीट कर हत्या, दम तोड़ने से पहले वीडियो शेयर कर किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा Bhilwara lawyer beaten to death Murder video vira FIRl against 10 to 12 accused in Rajasthan News ANN Bhilwara Murder: वकील की पीट-पीट कर हत्या, दम तोड़ने से पहले वीडियो शेयर कर किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/1dcaf71bef871f4981f769b32639e0ef1708754719783340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा में 10 / 12 लोगो ने गुरुवार रात लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर एक वकील को बीच राह में रोककर उसे जंगल में लेजाकर उसके साथ मारपीट की गई वहीं उसे अचेत अवस्था में सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गए. बाद में शुक्रवार को इलाज के दौरान वकील ने दम तोड़ दिया. घायल अवस्था में वकील ने एक वीडियो जारी सारी बात बताई है. इस घटना से परिवार जनों के साथ ही बार एसोशिएसन में रोष व्याप्त है.
थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थानांतर्गत तख्तपुरा निवासी 40 वर्षीय वकील मोहनलाल पुत्र नारुलाल अहीर गुरुवार रात करीब 10.30 बजे समीपवर्ती गांव औज्याडा से शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने गांव के बाहर स्थित स्कूल के पास कार के आगे ट्रैक्टर लगाकर रास्ता रोक लिया और कार में सवार लोगों ने पीछे से मोहनलाल की कार को टक्कर मार दी और मोहन को कार से उतारकर तख्तपूरा रनवे स्थित जंगल की ओर ले गए जहां आरोपितों ने लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट की फिर अचेत अवस्था में मोहन को हाइवे किनारे छोड़ कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. वहीं उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इस पर सीओ सदर लक्ष्मण राम भाखर भी मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लेकर मामले की तत्काल जांच के निर्देश दिए. गंभीर रूप से घायल मोहन को परिजनों नें ग्रामीणों की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया इस दौरान घायलावस्था में मोहन ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी थी.उदयपुर में उपचार के दौरान उसने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया.
मृतक की दो ब्याहता पत्नियां हैं पहली पत्नी रतना देवी राजसमंद जिले के एक गांव में अध्यापिका के पद पर पोस्टेड हैं एवं वहीं पर रह रही है. दूसरी पत्नी गृहिणी है एवं उसकी दो बेटियां और एक बेटा है.
वकील ने आपबीती घटना का वीडियो किया शेयर
वकील ने अपने वायरल वीडियो में कहा कि नारायण अहीर निवासी तखतपुरा और उसके दोनों बेटों प्रकाश, सुरेश, शंकर लाल, इसके दोनों बेटे दीपक, भूरालाल, देवीलाल अहीर के साथ 10 जने थे. मैं ओज्याडा से अपने घर जा रहा था. गाड़ी को ट्रैक्टर से टक्कर मारी. टक्कर से गाड़ी रुक गई. फिर पीछे से आई कार ने टक्कर मारी. मेरे को गाड़ी से बाहर खींचते हुए लाठी, सरिए, धारदार हथियार से मारा. फिर मेरे को गाड़ी में डाला. कहीं बाहर ले गए, फिर मारा, मेरे हाथ-पैर तोड़ दिए. फिर मेरे को गाड़ी में डाला और नेशनल हाईवे पर डाल गए. फिर मुझे कुछ पता नहीं, मैं बेहोश हो गया.
इनके खिलाफ दी नामजद रिपोर्ट
एडवोकेट मोहनलाल अहीर के साथ हुई घटना के मामले में ओमप्रकाश अहीर पिता स्वर्गीय मोहनलाल अहीर ने मृतक के परिजन, रिस्तेदार, समाजजन सहित बार एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट हमीरगढ़ थाना प्रभारी को देकर मृतक के करीबी रिश्तेदारों ने नारायण लाल पुत्र उदयराम अहीर, प्रकाश पुत्र नारायण लाल अहीर, सुरेश चन्द्र पुत्र नारायण लाल अहीर, शंकर लाल पुत्र नान जी उर्फ नगजी अहीर, भूरा लाल उर्फ कमलेश पुत्र शंकर लाल अहीर , दीपक पुत्र शंकर लाल अहीर , देबी लाल पुत्र शोभा लाल अहीर , कमलेश पुत्र कालु लाल अहीर आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मण राम भाखर एवं हमीरगढ़ थानाधिकारी भंवर लाल चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम जिला बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष ऋषि तिवारी और महासचिव नौनिहाल सिंह गौड़ के नेतृत्व में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ वकीलों ने ज्ञापन सौपकर मृतक के आश्रित परिजनों को एक करोड़ मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है.
इस अवसर पर कैलाश आचार्य , विवेकानंद शर्मा , राव नारायण सिंह हमीरगढ़ , परशुराम दाधीच , दिनेश मंडोवरा , श्रीनाथ पाराशर , भूपेंद्र सिंह चारण , गोपाल सोनी , उदय लाल शर्मा , पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत , भारत सिंह कानावत , राहुल भाम्बी, राजू खटीक, तखतपुरा सरपंच कालू लाल पारीक, विकास पारिक , बलवीर सिंह राठौड़ , गोपाल छिपा, सोनू चौरसिया , जसवंत आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)