Rajasthan News: कहते हैं कि प्यार का भूत जब सिर पर सवार हो तो प्रेमिका के लिए, प्रेमी आसमां के तारे तक तोड़ लाने की हिम्मत कर लेता है. प्यार का शुमार भरा जादू खाली जेब के समय ज्यादा ही चढ़ता है जिससे प्रेमिका के शौक पूरे करने के चक्कर में प्रेमी न जाने क्या-क्या कर गुजर जाते हैं. ऐसे ही एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को खुश रखने और उसके शौक पूरे करने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करनी शुरू कर दी. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं जिसमें एक प्रेमी को एक किलो 546 ग्राम अफीम व 7 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया गया है.  


बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना पुलिस की राजमार्ग 48 पर नाकेबंदी चल रही थी. इसी दौरान एक कार को रुकवाया गया और कार की तलाशी ली गई तो उसमें 1 किलो 546 ग्राम अफीम व 7 किलो अवैध डोडा चूरा रखा हुआ था. गुलाबपुरा गस्ती पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गुलाबपुरा नेशनल हाइवे 48 पर नाकाबंदी के दौरान तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र का भेरु लाल जाट अपनी प्रेमिका के साथ गुलाबपुरा में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था.


उसने प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने और कम समय में करोड़पति बनने के लिए तस्करी करने का रास्ता अपनाया. हालांकि आज वो माल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं उसके साथ उसके दोस्त गोपाल जाट को भी गिरफ्तार किया गया है. भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मादक पदार्थों की तस्करी होने की काफी समय से सूचना मिल रही थी जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 48 पर एक विशेष टीम बनाकर तस्करी पर निगरानी की जा रही थी. 


ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रेमी तस्कर
गुलाबपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर गुलाबपुरा पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी. इसी दौरान नाकेबंदी क्षेत्र में भीलवाड़ा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने नाकेबंदी देखकर मोटरसाइकिल वापस घुमा ली, जिस पर पुलिस को शक हुआ. शक के चलते पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को रोक कर पूछताछ की, जिस पर उसने बताया कि मेरे साथ पीछे एक कार आ रही है, जिसमें डोडा चूरा भरा हुआ है. ऐसे में पुलिस उसकी निशानदेही पर भीलवाड़ा की ओर आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नजर आई, जब कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें डोडा चूरा सहित अवैध अफीम पायी गयी.  गुलाबपुरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक व कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गिरफ्तार चितौड़ जिले के गंगरार व साडास थाने के भैरूलाल जाट व गोपाल लाल जाट हैं. 


पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तस्करों से 1 किलो 546 ग्राम अफीम व 7 किलो अवैध डोडा चूरा पुलिस ने बरामद किया है. वहीं कार, बाइक के साथ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Elections: चुनाव की तैयारी तेज! 25 सितंबर को जयपुर आएंगे पीएम मोदी, 23 को कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे राहुल गांधी-खरगे