Bhilwara Youth Climbed On Mobile Tower: जिस प्रकार 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में वीरू बसंती से शादी करने की मांग को लेकर पानी की टंकी से कूद जाऊंगा भरी धमकी देता है, इसी तर्ज पर आजकल ये आम बात हो गई है. हर कोई अपनी मांग मनवाने के लिए मोबाइल टावर और टंकियों का सहारा लेकर प्रशासन पर दबाव बना रहा है. इसी का उदाहरण राजस्थान के बड़लियास में देखने को मिला, जहां 'उप तहसील से तहसील नहीं बनाया तो टंकी से कूद जाऊंगा' की धमकी देते हुए दो दिन से एक व्यक्ति टावर पर चढ़ा हुआ था. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर उसे नीचे उतार लिया है.


राजस्थान के नव सृजित शाहपुरा जिले में सम्मिलित की गई मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़लियास को उप तहसील को तहसील बनाने की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को 15 घंटे बाद सुरक्षित टावर से नीचे उतार दिया गया. युवक शनिवार  (12 अगस्त) रात 12 बजे अधिकारियों व लोगों की समझाइश के बाद नीचे उतर आया. जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली. युवक के उतरने के बाद पुलिस ने उसे हॉस्पिटल ले जाकर उसका मेडिकल करवाया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


जोशी टावर पर चढ़कर वीरू बन बैठा
दरअसल पिछले 7 दिनों से बड़लियास व आसपास के लोग बड़लियास उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. सरपंच प्रकाश रैगर समेत 7 जने 3 दिन से भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं. शनिवार सुबह करीब 9 बजे कस्बे में रहने वाला गौरव जोशी नाम का युवक एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ने के बाद उसने बड़लियास को तहसील नहीं बनाने पर टावर से कूदकर सुसाइड करने की धमकी भरा वीडियो ग्रामीणों को भेजा और वायरल कर दिया. जिसके बाद कस्बे में सनसनी फैल गई थी.


इस तरह से वीरू उतारा गया नीचे
बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि टावर पर चढ़े गौरव जोशी को रात को 12 बजे समझाइश के बाद उतार दिया गया. युवक के टावर के चढ़ने के बाद पुलिस का जाब्ता टावर के आस- पास तैनात कर दिया गया था. साथ ही मांडलगढ़ में तैनात एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. टीम ने टावर के नीचे सुरक्षा उपकरण लगा रखे थे ताकि कोई हादसा न हो.


मौके पर पहुंचे थे अधिकारी
गौरव जोशी के धमकी भरे सुसाइड करने के वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और टावर के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं उपखंड अधिकारी तहसीलदार डिप्टी और जनप्रतिनिधियों ने जोशी से संपर्क साधा और 15 घंटे बाद राज्य सरकार को बड़लियास को तहसील बनाने की अनुशंसा करने की सहमति पर देर रात को जोशी टावर से नीचे उतरे.


भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Udaipur: श्री राजपूत करणी सेना की बैठक में फायरिंग, प्रदेश अध्यक्ष को रीढ़ की हड्डी में लगी गोली, हमले की वजह आई सामने