(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhilwara News: मंत्री रामलाल जाट ने युवाओं से रोजगार पर की ये अपील, कहा- नौकरी तलाशने के बजाय युवा करें खेती और पशुपालन
Bhilwara: राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को भीलवाड़ा में कहा कि विदेशों में नौकरी तलाशने के बजाय युवा खेती और पशुपालन करके जीवन यापन कर सकते हैं.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को भीलवाड़ा दौरे पर थे. यहां हुरड़ा तहसील की ग्राम पंचायत सरेरी में पशु आहार संयंत्र का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में जाट ने कहा कि युवा अपना पुश्तैनी काम छोड़कर शहरों और विदेशों में नौकरी तलाशने के लिए चले जाते हैं. नौकरी तलाशने के बजाय युवा अपनी खेती, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन करके भी बेहतर जीवन यापन कर सकते हैं. युवाओं को स्वरोजगार अपनाना चाहिए. गांव में उद्योग स्थापित करके नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं.
राज्य सरकार युवाओं के लिए संवेदनशील
राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काफी संवेदनशील है. युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए सहायता प्रदान कर रही है. उद्योग स्थापना में अनुदान भी दिया जा रहा है. जिसका युवाओं को फायदा लेना चाहिए. उद्योग स्थापना के लिए कहीं कोई दिक्कत आती है तो अवगत कराएं, ताकि समस्याओं को दूर कर उद्योग स्थापना में मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि पशु आहार संयंत्र की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
कई जनप्रतिनिधि-अधिकारी रहे मौजूद
पशु आहार संयंत्र के उद्घाटन समारोह में आसींद हुरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला, प्रधान किशन सिंह राठौड़, भीलवाड़ा डेयरी डायरेक्टर भैरू गढ़वाल, सरपंच संघ अध्यक्ष गोपाल मंडवा, बदनोर प्रधान महेंद्र सिंह रावत, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, हेमराज जाट, राजेंद्र गुर्जर, महावीर स्वामी, विनोद जैन, सुनील कोठारी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.