Bhilwara Minor Murder Case: भीलवाड़ा (Bhilwara) के कोटड़ी क्षेत्र में कोयला भट्टी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को जलाकर मार डालने की घटना को लेकर बीजेपी (BJP) ने राजस्थान की कांग्रेस (Congress) सरकार को घेरा है. बीजेपी की पूर्व भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री अनिता भदेल (Anita Bhadel) ने मंत्री राम लाल जाट और राज्य मंत्री धीरज गुर्जर पर बड़ा हमला बोला है.


दरअसल, पूर्व मंत्री अनिता भदेल बुधवार को तीन सदस्य जांच कमेटी के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी. यहीं नहीं उन्होंने  मृतका के परिजनों से मुलाकात की थी. इस जांच दल में  बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा अतर सिंह भड़ाना शामिल थे. वहीं गुरुवार देर शाम सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान अनिता भदेल ने जिले के दोनों मंत्रियों, जिला प्रशासन और पुलिस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर दबाव में काम करने और मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.


'राजस्थान बन गया रेपिस्तान'
साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस मंत्री राम लाल जाट और राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के दबाव और इशारों पर काम करती है. किस मामले को दबाना है और किसे उजागर करना है. यह दोनों के इशारों पर होता है. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंडारी ने राजस्थान को रेपिस्तान बताया है. उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं पर हो रहे अपराध की श्रेणी बढ़ रही है. अलवर, करौली और जयपुर के साथ भीलवाड़ा जिले इसमें अग्रणी हैं. कोटड़ी कोयला भट्टी कांड पुलिस कार्यशैली को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश कानून व्यवस्था में पिछड़ा है और अपराध में नंबर वन बन गया है. 


 पुलिस प्रशासन पंगु बन गया पंगु-अतर सिंह भड़ाना
वहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा अतर सिंह भड़ाना ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार हर क्षेत्र में फेल रही है. उन्होंने कहा कि यहां महिला अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. कोटड़ी में हुआ नाबालिग हत्याकांड भ्रत्सना की सारी हदें पार कर चुका है. पुलिस प्रशासन पंगु बना हुआ है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि लेकिन, आमजन की आवाज बनकर बीजेपी आंदोलन करेगी. जिला कमेटी से बैठक करके कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. 


उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंद और धरना प्रदर्शन कर सरकार और आमजन को जगाया जाएगा. वहीं पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने भी कोटड़ी में हुए भट्टी कांड की घोर निंदा की है. उन्होंने भी कहा कि कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था बिल्कुल पंगु बन गई है. पुलिस प्रशासन दबाव और संरक्षण का कार्य कर रहा है.


Rajasthan Politics: राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर राज्य सभा में चर्चा कराने की मांग, पीयूष गोयल इस नियम के तहत चाहते हैं चर्चा