Bhilwara News: कोटड़ी में नाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या या जिंदा भट्टी में जलाया? पुलिस जांच में उलझा मामला
Bhilwara Case: कोटड़ी में नाबालिग के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने पार्टी फंड से परिजनों को 11 लाख रुपये देने का एलान भी किया.
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी में हुए 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप और बेरहमी से हत्या मामले में सियासत तेज हो गई है, पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के सर्व समाज की तरफ से लगातार तीसरे दिन भी धरना जारी है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम लगातार मौके का दौरा कर रही है. रविवार (6 जुलाई) को मामले की छानबीन करने के लिए आईजी अजमेर रेंज लता मनोज कुमार एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. इस दौरान जांच टीम ने भट्टी के पास स्थित खेत को खंगाला और साक्ष्य इकट्ठे किये.
शनिवार (5 जुलाई को) देर शाम एडीजी क्राइम दिनेश एमएन भी कोटड़ी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया. नाबालिग के साथ गैंगरेप और जलाकर साक्ष्य मिटाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई आई विटनेस नहीं है, यही वजह है ये केस जांच टीम के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस टीम इस केस की जांच के लिए भवरी देवी हत्या केस की मदद ले रही है. नाबालिग को गैंगरेप के बाद आरोपियों ने भट्टी में हत्या के झोंका था या जिंदा धधकती भट्टी जला दिया, ये भी पुलिस के सामने एक अबूझ पहले बनी हुई है. इसका खुलासा मृतका के शरीर के अवशेषों के एफएसएल जांच के बाद ही हो पायेगा. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और आईजी लता मनोज कुमार ने जांच रिपोर्ट आने तक कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जायेगा मामला- एडीजी दिनेश एमएन
एडीजी दिनेश एमएन ने मौके पर मौजूद मीडिया से कहा कि नाबालिग से गैंगरेप और उसे भट्टी में जलाना संगीन अपराध है. आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाएगा, इसके लिए डे-टू-डे सुनवाई करवाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले की पैरवी के लिए पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रखा जायेगा और केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा. फिलहाल केस में साक्ष्य संकलन के लिए जांच जरुरी है.
दो नाबालिग समेत सात लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा 2 नाबालिगों को भी पुलिस ने डिटेन किया है. इस मामले में गैंगरेप करने वाले मु्ख्य आरोपी तस्वारियां शाहपुरा निवासी कालू (25) पुत्र रंगराज और उसके भाई कान्हा कालबेलिया (21), कालू की पत्नी लाड उर्फ जीजी (25), अरवड़ फूलिया कला निवासी पप्पु (35) पुत्र अमरनाथ कालबेलिया, पालसा शाहपुरा निवासी संजय (20) पुत्र प्रभु कालबेलिया, तस्वारिया निवासी कमलेश (30) पुत्र श्रवण कालबेलिया, तस्वारिया निवासी प्रभु (40) पुत्र गंगाराम कालबेलिया को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक नाबालिग विवाहिता और एक नाबालिग किशोर को डीटेन किया है.
मामले पर सियासत तेज
पीड़ित परिवार से मिलने आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बेसला और राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पीड़िता के परिवार से मिलने कोटड़ी पहुंचे. दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान विजय बैंसला चेतावनी देते हुए कहा कहा कि पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान बंद करना पड़े तो इससे नहीं चूकेंगे. उन्होंने राज्य में बढ़ रहे अपराधों के लिए सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है. विजय बैंसला ने प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यही कारण है कि राज्य में एक के बाद एक महिला अत्याचार, गैंगरेप जैसी दिल को झकझोर देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं.
बीजेपी ने पीड़ित परिवार को 11 लाख की सहायता राशि देने का किया एलान
इंसाफ के लिए थाने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को पार्टी फंड से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये. सीपी जोशी ने कहा कि ये शराबी सीडीआर के लिए आधार कार्ड और स्कूल की टीसी मांगते हैं, बजरी का डंपर पकड़ते हैं तो इन्हें किसी प्रकार का कागज नहीं चाहिए होता है. पूरे प्रदेश में अराजकता और जंगलराज है. सरकारी नुमाइंदे दूसरे प्रदेशों की बात करते हैं और बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पीड़ित परिवार को दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Bharatpur: नौकरी देने का झांसा देकर बुलाया फिर कर लिया अपहरण, फिरौती मांगने पर ऐसे पकड़े गए बदमाश