Rajasthan: भीलवाड़ा में लापता किशोरी की कोयले की भट्टी में मिले अवशेष, रेप के बाद हत्या की आशंका
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में बकरियां चराने गई लापता किशोरी के अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Rajasthan: भीलवाड़ा में लापता किशोरी की कोयले की भट्टी में मिले अवशेष, रेप के बाद हत्या की आशंका Bhilwara missing teenager furnace found graze goats in Bhilwara police on spot Rajasthan ann Rajasthan: भीलवाड़ा में लापता किशोरी की कोयले की भट्टी में मिले अवशेष, रेप के बाद हत्या की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/6ab1d4ce40f2aa9fbf77dbdee0e51f391691044993165340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara Rape: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को कोयला भट्टी में जला देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि भट्ठी में डालकर जलाने से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. भीलवाड़ा में बकरियां चराने गई लापता किशोरी की धधकती कोयले की भट्टी में अवशेष मिले हैं.
भीलवाड़ा के कोटड़ी पुलिस थाना अधिकारी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वाड, एफएसएल और एमओबी टीम भी मौके पर पहुच कर जांच की. फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि भट्टी में किसी को जलाया गया है या नहीं. पुलिस क्षेत्र के कोयला बनाने वाले कुछ संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कोयले की राख से सैंपल जुटाए गए हैं.
नाबालिग किशोरी नहीं लौटी तो परिजन चिंतित
भीलवाड़ा के कोटडी डीएसपी श्यामसुंदर बिश्नोई और थानाधिकारी शिवराज गुर्जर के अनुसार कोटडी पुलिस थाना सर्किल में रहने वाली लड़की रोजाना की तरह बुधवार सुबह 8 बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गई. यह लड़की रोजाना 2 बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती थी. लेकिन बुधवार को दोपहर बकरियां घर आ गई. जबकि नाबालिग किशोरी नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए.
लापता किशोरी के रिश्तेदारों के घरों पर तलाश करने लगे. कई जगह तलाश की लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली, उसके बाद तलाश करते हुए. वो नरसिंहपुर के जंगल की ओर गए, जहां 4 से 5 कोयला भट्टियां थीं. उसमें से एक भट्टी धधकती मिली. इस क्षेत्र में कालबेलिया जाति के लोग अक्सर कोयला बनाते हैं. इसके चलते परिजनों को एक ही भट्टी जलने और उसमें दुर्गंध आने पर मन में शंका हुई. इस पर जलती हुई भट्टी की राख को लकड़ी से खंगाला तो उसमें चांदी का कड़ा मिला. यह कड़ा उसी किशोरी का होने और लाश को भट्टी में जला देने की शंका होने लगी इसके बाद ग्रामीण मौके पर जुटने लगे. कोटड़ी पुलिस को सूचना दी गई.
कोटडी पुलिस थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. भट्टी की आग को बुझा कर भट्टी सहित आसपास के स्थान को सुरक्षित करवाते हुए. उच्च अधिकारियों को हालात बताएं.जिस पर डीएसपी शाहपूरा किशोरी लाल,डीएसपी कोटडी श्याम सुंदर विश्नोई मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वाड टीम, एफएसएल टीम और एमओबी टीमों को मौके पर बुला लिया. पुलिस ने कोयले बनाने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी फिलहाल पुलिस जांच को छानबीन कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कालूलाल गुर्जर भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. गुर्जर ने आरोप लगाया कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और शव को भट्ठी में जला दिया गया.
इसे भी पढे़ं: Rajasthan News: तनोट में सीमा पर जवानों के साथ सनी देओल ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, गदर-2 का प्रमोशन करने पहुंचे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)