Bhilwara News: सीआईडी की जयपुर क्राइम ब्रांच यूनिट ने राजस्थान में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई से बड़ी तस्करी का लिंक तोड़ दिया गया है. सीआईडी की टीम ने विशाखापट्टनम से तस्करी कर भीलवाड़ा आ रहा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. ट्रक से 20 लाख रुपए का 78 किलो गांजा मिला और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि इसी प्रकार से दो बार आरोपी तस्करी कर चुके थे और आगे भी करने वाले थे. मामले में भीलवाड़ा निवासी विमल गिरी और अजमेर निवासी धारू राम को गिरफ्तार किया है. 


ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम
सीआईडी क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त महानिदेशक रविप्रकाश ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल शंकर दयाल को मुखबीर खास से सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा के लसाडिया निवासी विमल गिरी और अजमेर निवासी धारू राम 18 चक्का ट्रेलर से विशाखापट्टनम से सफेद पाउडर के कट्टों के बीच मादक पदार्थ गांजा छिपकर ला रहे हैं और भीलवाड़ा निवासी नवरत्न सुथार को सप्लाई करेंगे. 


भीलवाड़ा के हनुमान नगर में नाकाबंदी करवाकर ट्रेलर को रुकवाया गया. उसमें बैठे 2 लोगों से अंदर रखे सामान के बारे में पूछा तो ये दोनों सही से जवाब नहीं दे पाए. जिस पर टीम व स्थानीय थानाधिकारी मय टीम के ट्रेलर की सघन तलाशी ली गई. दौराने तलाशी ट्रेलर में सफेद पाउडर के कट्टों के बीच में छिपाकर गांजा रखा हुआ था. गांजा जब्त किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.


पूछताछ में किए खुलासे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अवैध गांजा वो विशाखापट्टनम से भीलवाड़ा निवासी नवरत्न सुथार नामक व्यक्ति ने ही रखवाया है ओर भीलवाड़ा तक पंहुचाने के पचास हजार रूपये भी तय किए है. इसी तरह से हम लोग पहले भी 2 बार ये सप्लाई दे चुके हैं. अवैध मादक पदार्थ गांजे का वजन किया गया तो कुल वजन 78 किलो 200 ग्राम होना पाया गया. इस पर पुलिस थाना हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रिम जांच जारी है. अब इतनी बड़ी मात्रा में गांजा यहां से कहां भेजने वाले थे इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: बेटी और नाती के सामने लुटेरों ने की थी आबकारी अधिकारी की हत्या, अब 4 साल बाद मिली ये सजा


Jodhpur News: सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या का मामला, 24 घंटे बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया शव, जानें- वजह