Bhilwara News: राजस्थान में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस धमकी देने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज भीलवाड़ा में गंगापुर पुलिस ने धमकी देने के मामले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पोस्ट करने के बाद मिली धमकी
दरअसल ये मामला शनिवार को सामने आया जहां, आयुष सोनी नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उन्हें और उनके परिवार को धमकी मिल रही हैं.
पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं गंगापुर पुलिस थाने के एसएचओ राजूराम ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपी शकील, आशिक, बिलाल मोहम्मद, आसिफ मोहम्मद और मोहम्मद तालीम को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि ये आयुष को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक आयुष ज्वैलरी की दुकान है. वहीं जब से धमकी मिली है तब से पोटला मार्केट बंद है.
सुरक्षा की मांग की
इस मामले को लेकर मार्केट एसोसिएशन और हिंदू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है. उनका कहना है भीलवाड़ा एक संवेदनशील जिला है. इन संगठनों ने आयुष के परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: तीन व्यापारियों को गला काटने की धमकी के बाद डर के साए में परिवार, नहीं खोल रहे दुकान
Rajasthan News: राजस्थान में कैदियों को मिलेगा हाई क्वालिटी फूड, सरकार ने बंद की ठेका प्रथा