Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में दुकान मालिक की चाकू से गोदकर हत्या, कार में बैठे शख्स ने किया वार
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि राहुल कुछ समय पहले संजय सोमानी की किराने की दुकान पर काम करता था.
![Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में दुकान मालिक की चाकू से गोदकर हत्या, कार में बैठे शख्स ने किया वार Bhilwara News shop owner was stabbed to death person sitting in the car attacked Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में दुकान मालिक की चाकू से गोदकर हत्या, कार में बैठे शख्स ने किया वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/1e600a0c18a31fd006bc00f6902c47411657531824_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दुकान मालिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. शहर के मंगरूप थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक किराना दुकान के मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक की दुकान पर काम करता था. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कार में बैठे शख्स ने किया वार
थाना प्रभारी मोती लाल ने बताया कि 35 वर्षीय संजय सोमानी और राहुल रैगर कार से पास के एक स्थान जा रहे थे. सोमानी कार खुद चला रहे थे और राहुल बगल वाली सीट पर बैठे थे. जब कार कस्बे से बाहर की ओर बढ़ी तो राहुल ने संजय को पीछे से चाकू मार दिया. उन्होंने बताया कि सोमानी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
मौके से फरार हुआ आरोपी
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि राहुल कुछ समय पहले संजय सोमानी की किराने की दुकान पर काम करता था. दोनों के बीच लेन देन को लेकर कोई विवाद हो सकता है लेकिन वास्तविक कारणों का पता आरोपी को गिरफ्तार के बाद चल सकेगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)