Bhilwara Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) पुलिस ने तीन ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. ये तीनों ही हत्याएं प्रेम- प्रंसग से जुडी हैं. दरअसल, भीलवाड़ा के मांडल बागोर और बनेड़ा थाना क्षेत्र में विवाहित प्रेमी-प्रेमिकाओं के अवेध संबंधों की जानकारी परिवार को हो गई. इसके बाद प्रेमिकाएं अपने- अपने प्रेमियों पर शादी का दबाव बनाने लगीं. इससे परेशान होकर प्रेमियों ने अपनी- अपनी प्रेमिकाओं की हत्या कर दी. एक महीने में ऐसी तीन हत्याएं की गईं.
हत्या का पहला मामला भीलवाड़ा जिला क्षेत्र के बनेड़ा के मानपुरा इलाके का है. यहां माताजी का खेड़ा निवासी दौलत सिंह ने प्रेमलता सालवी (32) की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेमलता उस पर शादी का दबाव बना रही थी. वो रोज झगड़ा करती थी. इसलिए उससे पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से उसने उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि उन दोनों के बीच 10 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी दौलत सिंह ने कबूल किया कि वह 22, 23 जून को शाम को भीलवाडा से प्रेमलता को मोटर साइकिल पर बैठाकर मानपुरा मोड पर ले गया, जहां आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. यही नहीं उसने लाश की पहचान मिटाने के लिए पत्थर से उसके मुंह को कुचलकर शव को सुनसान पहाड़ी पर फेंक दिया.
जंगल में खून से सनी लाश
हत्या का दूसरा मामला मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा पंचायत के किशनपुरा का है. यहां के जंगलों में बकरियां चराने गई मोहनी (35) की लाश खून से सनी मिली थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने भगवानपुरा निवासी जगदीश टेलर को गिरफ्तार किया था. उसने बताया कि मोहनी का उसके प्रेमी सुनील के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मोहनी सुनील पर उसे भगाकर ले जाने ओर शादी करने का दबाव बना रही थी. दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मोहनी के परिवार को हो गई थी. इसके चलते पति पत्नी में रोज झगड़े होने लगे थे. यही नहीं उसने सुनील को धमकी दी कि अगर वो उसे भगाकर नहीं ले गया तो वो सारी बात उसके परिजनों को बता देगी.
देवर ने की हत्या
जगदीश टेलर ने बताया कि इसी कारण उसने मोहनी को जंगल में बात करने के लिए बुलाया और मोका पाकर मोहनी के सर पर पत्थर मार दिया, जिसके कारण मोहनी की मोके पर ही मोत हो गई. वहीं तीसरा मामला बागोर थाना क्षेत्र के मदनपुरा ग्राम का है. यहां के जंगलों में मीना कंवर (32) की लाश खून से सनी हुई लाश मिली थी. उसकी हत्या भी सिर पर पत्थर मार कर की गई थी. वो अपनी चचेरी बहिन की शादी में आई थी. दरअसल, मीना कंवर की हत्या उसी के रिश्ते में लगने वाले देवर दीपक सिंह ने की थी. आरोपी ने पुलिस को बताया था कि मीना और उसके बीच में अवैध प्रेम-प्रसंग था. इसका उसके परिवार वालों को पता चल गया था.
शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका
दीपक ने कहा की वह पहले से ही शादी शुदा था और मीना का पति लंबे समय से बंबई में रहता है. मीना उस पर भागकर ले जाने और शादी का दबाव बना रही थी. इसीलिए उसने योजना बनाकर मीना को रास्ते से हटाने की ठान ली और उसे कॉल करके घर से बाहर जंगल में बुलाया. इसके बाद पाकर उस पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. ये तीनों ही हत्याएं प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की जानकारी परिवार को होने और शादी करने का दबाव बनाने के चलते की गईं.
इन तीनों ही हत्या के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के दिशा निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने साइबर सेल भी सहयोग लिया. इसके बाद कॉल डिटेल और ग्रामीणों से पूछताछ और गहन जांच के बाद इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया.