Bhilwara Crime: आगे-आगे अफीम तस्कर पीछे-पीछे पुलिस, 70 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़े गए बदमाश
भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा थाना पुलिस और रेकी करने आए अफीम तस्कर देर रात आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच फायरिंग हुई और पुलिस वाहन पर टक्कर भी मारा गया. पुलिस ने 70 किलोमीटर तक पीछा किया.
Bhilwara Crime News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा थाना पुलिस और रेकी करने आए तस्कर देर रात आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच फायरिंग हुई और बदमाशों ने पुलिस वाहन को टक्कर भी मारी. खौफ की परवाह किए बिना पुलिस ने बदमाशों को 70 किलोमीटर तक पीछा कर दबोच लिया. पूछताछ में बदमाशों ने अफीम की तस्करी करने की बात स्वीकार की. अफीम तस्करी से पहले बदमाश रूट की रेकी करते हैं. थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि सुबह मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस ने कोटा बाईपास पर नाकाबंदी कर रखी थी.
अफीम तस्करों से पुलिस की भिड़ंत
नाकाबंदी के दौरान मांडलगढ़ की तरफ से बिना नंबर की एक सफेद रंग ब्रेजा कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया. कार चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने निजी वाहन से कार का पीछा शुरू किया. पुलिस और बदमाशों के आगे पीछे का खेल चलता रहा. पुलिस का लगातार पीछा करते रहने से बदमाश अपने वाहन को मुख्य रोड से उतार कर सर्विस लेन पर ले गए और शुभगढ़ की तरफ भाग निकले. पुलिस ने शभुगढ थाने को बदमाशों के भागने की सूचना दी. सूचना पाकर शभुगढ पुलिस ने आगे नाकाबंदी की.
टक्कर मारने के बाद चालक फरार
नाकाबंदी को देखकर बदमाशों ने अपनी कार को वापस मोड़ लिया. बनेड़ा थाना पुलिस भी लगातार बदमाशों के पीछे लगी हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि बदमाशों ने पुलिस के निजी वाहन को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक कार से उतर कर खेतों की तरफ भाग निकला. कार में आगे की सीट पर बैठे युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया. दूसरा फायर करने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को घेरा डाल कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से एक लोडेड रिवॉल्वर, पांच कारतूस बरामद किया गया. कार समेत तीन जनों को पकड़ कर पुलिस थाने लेकर आ गई. जोधपुर क्षेत्र का अमित विश्नोई चालक फरार हो गया और फायरिंग करने वाले राहुल जाट, जगदीश विश्नोई और किशन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Alwar News: बिल पास कराने के नाम पर ली थी 5 लाख की रिश्वत, निर्दलीय विधायक के दो बेटे गिरफ्तार