Bhilwara News: घर में लड़के की शादी थी. परिवार, रिश्तेदार और मेहमान जमा थे. नाचते-गाते हुए शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं. सभी ने स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद चखा लेकिन खाना खाते ही सभी को उल्टी-दस्त होने लगी. एक-एक कर करीब 150 लोग बीमार हो गए और पेट दर्द की शिकायत करने लगे. तबीयत बिगड़ने पर सभी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. प्रशासन भी हरकत आ गया. मामला राजस्थान (Rajasthan)  में भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र का है.


भीलवाड़ा जिले के गांव में थी शादी
भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के गाड़रियों का झोपड़ा गांव में बुधवार शाम को मांगीलाल धाकड़ ने अपने पुत्र सुरेश की शादी समारोह में स्नेह भोज का आयोजन किया था. करीब 1500 लोगों ने भोजन किया. भोजन करने पहुंचे मेहमानों की अचानक एक के बाद एक तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों को उल्टी दस्त के साथ पेट दर्द होने लगा. कई लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बड़लियास चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ हो गई. मामले की जानकारी होते ही मांडलगढ़ चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंची और लोगों का उपचार करने लगी.


Kota News: नीट की तैयारी करने आई छात्रा का शव जंगल में मिला, बॉयफ्रेंड फरार, पुलिस को है ये आशंका


150 लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार
जानकारी के मुताबिक, करीब 150 लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. घटना के बाद मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, कोटड़ी तहसीलदार रामसिंह गुर्जर, बड़लियास थाना प्रभारी राजेंद्र टाड़ा, बिगोद थाना प्रभारी ठाकराराम सहित आसपास के चिकित्सालय से कई टीम मौके पर पहुंची. टीम ने भोजन के सैंपल लिए हैं. पता लगा कि भोजन में राब और आलूबड़े खिलाए गए थे. यह दोनों पकवान खाना शुरू होने के करीब 12 घंटे पहले ही बना दिए गए थे. माना जा रहा है कि गर्मी में खाना खराब हो जाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


बिगोद थानाधिकारी ठाकराराम ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि, इत्तला मिलते ही पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम सभी मौके पर पहुंच गए थे. 100-150 लोग बीमार हुए थे. उपचार के बाद अब सभी स्वस्थ हैं.


Bharatpur News: भरतपुर में दबंगों के डर से कलेक्टर ऑफिस के बाहर बच्चों के साथ अनशन पर बैठा परिवार, नहीं हो रही कोई सुनवाई