(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ का BJP पर तीखा हमला, कहा-करती है धर्म और गौमाता के नाम पर वोटों की राजनीति
Bhilwara News: Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara ने कहा, BJP केवल गौमाता के नाम पर राजनीति करती है. देश में सबसे ज्यादा गौ अनुदान और सहायता गहलोत सरकार दे रही है.
Rajasthan News: गौवंश में लम्पी स्किन रोग (Lumpy Skin Disease) से आए संकट को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव व राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की ओर से निकाली गई गौ संकट निवारण पदयात्रा में शामिल होने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara) भीलवाड़ा (Bhilwara) पहुंचे. यहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर में बालाजी का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर गौमाता की पूजा की. इसके बाद गौ संकट निवारण पदयात्रा में शामिल हुए.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भीलवाड़ा में मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि, धर्म के आधार पर सियासत और गौमाता के नाम पर वोट लेने वाली बीजेपी का पर्दाफाश हो गया है. प्रदेश बीजेपी 8-10 खेमों में बंटी हुई है. बीते 4 साल में इन्होंने जनता का एक भी मुद्दा नहीं उठाया. 25 सांसद देने के बाद भी एक सौगात नहीं दे पाए. ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने में भाजपाई फेल रहे.
डोटासरा ने कहा, गौमाता की सभी को सेवा करनी चाहिए. बीजेपी केवल गौमाता के नाम पर राजनीति करती है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने लम्पी जैसे रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया. पूरे देश में सबसे ज्यादा गौ सेवा राजस्थान की कांग्रेस सरकार कर रही है. देश में सबसे ज्यादा गौ अनुदान और सहायता गहलोत सरकार दे रही है.
'फिर सत्ता में लौटेगी कांग्रेस'-डोटासरा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, राजस्थान सरकार किसानों को बिजली बिल पर 12 हजार का अनुदान दे रही है, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 20 लाख लोगों का मुफ्त इलाज किया है, स्वास्थ्य सेवा की ऐसी योजना विश्व में कहीं नहीं है. यहां जनहितैषी योजनाएं हैं, सत्ता और संगठन में तालमेल है, जनता 2023 में फिर आशीर्वाद देगी.
'हर पार्टी को करनी चाहिए गौ सेवा'-डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि, गौसेवा में धीरज गुर्जर की तरह सबको आगे आना चाहिए. हर पार्टी को गौ संकट निवारण पदयात्रा में शामिल होना चाहिए. भगवान भाजपाईयों को सद्बुद्धि दें, गाय के नाम पर वोट मांगने वाले गौ संकट निवारण पदयात्रा में शामिल होने से बचते हैं.
Rajasthan: दीपावली पर जगमगाएगी वस्त्र नगरी, भीलवाड़ा में बेहतरीन साज-सज्जा पर मिलेगा हजारों का इनाम