Bhilwara News: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने ट्रक ड्राइवर से मांगी लिफ्ट, अपहरण कर ले गया राजस्थान
Rajasthan News: हरदीप सिंह ने ट्रक के कागज मांगे तो चालक-खलासी विवाद करने लगे. वे ट्रक में बैठ गए और चौकी पर चलने को कहा. जैसे ही ट्रक आगे चला चालक-खलासी ने उन्हें बंधक बना लिया.
Rajasthan News: आमजन का अपहरण हो जाए तो पुलिस लगातार आरोपियों का पीछा कर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचती है. इस बार ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी के ही अपहरण का मामला सामने आया है. नाकेबंदी में चेकिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को ट्रक चालक और खलासी कब अपहरण कर ले गए पुलिस को पता ही नहीं चला. यहीं नहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) 600 किलोमीटर दूर तक पीछा भी करती रही. पुलिस अपहरण करने वालों का पीछा करती राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंच गई.
ऐसे हुआ अपहरण
दिल्ली के स्वरूपनगर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल टीम के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर रहे थे. एक ट्रक आता नजर आया तो हरदीप सिंह ने उसे रोका. ट्रक के कागज मांगे तो चालक और खलासी विवाद करने लग गए. इसके बाद हरदीप सिंह ट्रक में बैठ गए और ट्रक को चौकी पर ले जाने की कहा. जैसे ही ट्रक कुछ आगे चला ही था कि चालक-खलासी ने हरदीप को बंधक बना लिया.
कैसे चला पता
इस मामले का पता तब चला कि जब काफी देर तक हरदीप दिखाई नहीं दिया. जांच की गई तो सामने आया कि हरदीप ट्रक में बैठे थे. इसके बाद पुलिस को राजस्थान के टोंक पासिंग नम्बर ट्रक के नाम से अपहरण का अंदेशा हुआ. पुलिस पीछे लगी और लोकेशन का पता लगाया तो ट्रक का राजस्थान के भीलवाड़ा की तरफ आना सामने आया. पीछा करती दिल्ली पुलिस ने भीलवाड़ा पुलिस को सूचना दी.
मारपीट और लूट भी
भीलवाड़ा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने हनुमाननगर की तरफ जा रहे ट्रक को रोककर चालक भागीरथ और खलासी शंकालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया. यहीं नहीं आरोपियों ने हरदीप के साथ मारपीट की और फिर उनके एटीएम कार्ड से 6,000 रुपए का पेट्रोल भी डलवाया. साथ ही 50 हजार रुपए नगद भी निकाल लिए. हनुमाननगर थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण के बाद मारपीट और लूट के मामले में दोनों आरोपियों को पकड़कर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
Kota News: रावतभाटा में पिकनिक मनाने आए 6 लोग फंसे, देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन