Rajasthan News: राजस्थान में बूंदी जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर हिंडोली क्षेत्र के समीप भीलवाड़ा जिले के सीमावर्ती गांव बीरामाता के निवासी कैलाशचंद मीणा की रविवार को सऊदी अरब से चार साल के बाद वापसी होगी. राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर और विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले चर्मेश शर्मा के प्रयासों से कैलाशचंद मीणा रविवार को सऊदी अरब से नई दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. चार साल पहले एजेंट के झांसे में आकर सऊदी अरब पहुंचे कैलाशचंद मीणा को वहां के नियोक्ता के द्धारा ही जबरन अवैध नागरिक बना दिया गया था और परिवार के पास भारत नहीं आने दिया जा रहा था. जहाजपुर क्षेत्र के कैलाशचंद मीणा के सउदी अरब में फंसने की जानकारी मिलने पर चर्मेश शर्मा उनके साथ लगातार सम्पर्क में थे.
पिता की मृत्यु पर वहीं बहाता रहा आंसू
विदेश में जाने के बाद भारतीय नागरिकों का किस तरह से शोषण होता है यह कैलाशचंद मीणा के मामले में तब देखने को मिला जब 2021 में दीपावली के समय उनके पिता रामदयाल मीणा की मृत्यु हो गयी. अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार के पास भारत आने के लिए कैलाशचंद मीणा ने सऊदी अरब के नियोक्ता से लाख गुहार लगायी हाथ पैर जोड़े लेकिन पिता की मृत्यु पर भी भारत नहीं आने दिया गया. भारतीय दूतावास से भी मदद मांगी लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. मजबूरी में भारतीय नागरिक कैलाशचंद मीणा अपने पिता की मृत्यु पर भी सऊदी अरब में ही आंसू बहाता रहा.
बूंदी के चर्मेश शर्मा से मांगी मदद
अप्रैल माह में सऊदी अरब से लौटे भारतीय नागरिक राजस्थान के सीकर जिले के रामस्वरूप गुर्जर के कहने पर कैलाशचंद मीणा ने अपने परिवार के पास भारत लौटने के लिये बूंदी के चर्मेश शर्मा से मदद मांगी थी. सऊदी अरब में जहाजपुर क्षेत्र के निवासी कैलाश चंद मीणा के फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान सरकार के बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने भी शर्मा से पीड़ित भारतीय नागरिक की हर संभव मदद करने को कहा.
राष्ट्रपति भवन जाकर लगायी थी गुहार
इसके बाद शर्मा ने नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन देकर भारतीय नागरिक कैलाश चंद मीणा को तत्काल प्रभाव से सऊदी अरब से सकुशल भारत लाने की मांग उठायी. राष्ट्रपति सचिवालय ने इस मामले में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को कार्यवाही के निर्देश दिये. राष्ट्रपति सचिवालय के निर्देश के बाद विदेश मंत्रालय हरकत में आया और सऊदी अरब भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिक कैलाश चंद मीणा की भारत वापसी की प्रक्रिया शुरू की.
सोमवार को बूंदी होते हुए पहुंचेंगे गांव
रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कैलाशचंद मीणा नई दिल्ली से बूंदी पहुंचेंगे. कांग्रेस की प्रवासी सहायता टीम के सदस्य अंकित बूलीवाल ने बताया कि कैलाश मीणा सोमवार को ही बूंदी से देवजी का थाना होते हुए बीरामाता गांव पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि बीरा माता गांव की बूंदी जिला मुख्यालय से दूरी 38 किलोमीटर है जबकि भीलवाड़ा वहां से 90 किलोमीटर दूर पड़ता है.