(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lumpy Skin Disease: राजस्थान में गायों की मौत का सिलसिला जारी, पशुपालन मंत्री ने किया गौशाला का निरीक्षण, बोले-सरकार अलर्ट
Lumpy Disease In Rajasthan: मंत्री ने बीमारी के उपचार और रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. गौशाला की व्यवस्थाओं और गौवंश के लिए सुविधाओं की जानकारी ली.
Rajasthan News: राजस्थान में लंपी संक्रमण फैलने से कई शहरों में गायों की मौत का सिलसिला जारी है. गायों की सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) भी गंभीरता दिखा रही है. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया (Minister Lalchand Kataria) सोमवार को भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के शाहपुरा में गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री ने शाहपुरा की ऐतिहासिक पशुपतिनाथ गौशाला के गौवंश में फैली लंपी बीमारी का जायजा लिया. उन्होंने बीमारी के उपचार और रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. गौशाला की व्यवस्थाओं और गौवंश के लिए की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने पशुपालन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ गौशाला परिसर में समीक्षा बैठक कर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मवेशियों में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की स्थिति और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश देते हुए कहा कि आगामी आदेश तक सभी कार्मिक फील्ड में रहें. मंत्री ने जिले में पशुओं के लिए दवाईयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी जुटाई.
गौशाला के लिए भूमि आंवटन की मांग
गौशाला समिति अध्यक्ष ने गौशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि, प्रतिदिन साफ सफाई, छिड़काव, गौवंश का परीक्षण चिकित्सक से कराने की व्यवस्था की गई है. समिति ने मंत्री से गौशाला के लिए भूमि आंवटन कराने की मांग की. इस पर कटारिया ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र देने को कहा. मंत्री ने प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए सभी बंदोबस्त करें. सरकार हर संभव सहायता के लिए तैयार है. प्रस्ताव आने पर जल्द ही भूमि आवंटन की कार्रवाई कराई जाएगी.
राजस्थान सरकार अलर्ट मोड पर
गौशाला में दौरे के दौरान पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, प्रदेश के गौवंश में लंपी बीमारी को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट मोड पर है. जिन जिलों में इसकी जानकारी मिली है वहां गौवंश के लिए सभी माकूल तैयारियां की हैं. अन्य जिलों में इसका फैलाव रोकने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है. पशुपालकों में इस रोग के प्रति जागरूकता जरूरी है. देश के कई राज्यों में यह रोग फैल रहा है. राजस्थान पशुधन के हिसाब से देश में दूसरे स्थान पर है. राज्य में पशुओं का लगातार वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.