Bhilwara News: रोशनी के पर्व दीपावली को खास बनाने के लिए राजस्थान का भीलवाड़ा जिला प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. कोरोना काल के दो साल बाद इस साल दीपोत्सव पर्व पर पूरी वस्त्र नगरी आकर्षक सतरंगी रोशनी से जगमगाएगी. नगर परिषद प्रशासन ने बेहतरीन साज-सज्जा करने वाले बाजार को हजारों रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. जिला प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
'कोरोना से फीके हुए त्योहार में लौटेगी चमक'
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि, प्रकाश और स्वच्छता का पर्व दीपावली समाज में सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है. कोरोना के बाद इस साल यह पर्व जिलेवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो, इसके लिए जिला प्रशासन आमजन के साथ मिलकर त्योहार मनाएगा. जिले में सजावट, रोशनी और विशेष आयोजन करेंगे, ताकि कोरोना महामारी के कारण फीके हुए त्यौहार में फिर से चमक नजर आए.
कलेक्टर ने आगे बताया कि, इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था, अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था, सड़कों का नवीनीकरण मरम्मत, पेचवर्क, सार्वजनिक रोशनी व सौन्दर्यकरण कार्य, विद्युत आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, कानून व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. दीपावली पर्व पर इंदिरा रसोईयों में भोजन थाली में स्पेशल मील मिलेगा.
साज-सज्जा पर 71 हजार तक पुरस्कार
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि, शहर के व्यापार मंडल, बाजार यूनियन व अन्य की भागीदारी सुनिश्चित करने और प्रोत्साहन के लिए नगद इनाम व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ बाजार क्षेत्र की साज सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार में 71 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 51 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार में 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे.
सभापति ने बताया कि, इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ राजकीय व निजी इमारतों की सज्जा पर भी पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार में 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए व ट्रॉफी देंगे. वार्ड में सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट पाए जाने पर सफाई कर्मचारियों को भी नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे.
चौराहों पर बजेगी शहनाई
नगर परिषद सभापति ने बताया कि दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए चिन्हित चौराहों पर शहनाई वादन करवाया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. कलेक्टर ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी भी करेंगे.
Rajasthan News: राजस्थान के चुनावी रण में शिवसेना की एंट्री, किया 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान