(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhilwara News: राजस्थान में ऑनलाइन होंगे वंश लेखक, रामसिंह राव बोले- वंशावलियां देती हैं गौरवशाली इतिहास की जानकारी
राजस्थान के भीलवाड़ा में संवर्धन अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव ने रविवार को कहा कि राजस्थान में ऑनलाइन वंश लेखन होंगे. सीएम अशोक गहलोत सरकार इसके लिए योजना बना रही है.
Rajasthan News: वंशावली संरक्षण और संवर्धन अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव (Ram Singh Rao) रविवार को भीलवाड़ा (Bhilwara) दौरे पर थे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में कहा कि वंशावली लेखन संवर्धन को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान की सीएम अशोक गहलोत सरकार (CM Ashok Gehlot government) वंश लेखकों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही है.
वंश लेखन परंपरा से जुड़ें युवा पीढ़ी
अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव ने कहा कि वंश लेखन परंपरा हमारी सभ्यता और संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है. वंश लेखकों के पास हमारी विरासत के महत्वपूर्ण भंडार है. वंशावली लेखन की परंपरा भारत में ही है. वंशावलियां हमें अपने गौरवशाली अतीत की जानकारी देती हैं. वंशावलियों में सिर्फ सत्य लिखा जाता है. वंश लेखक किसी भी प्रलोभन से परे पूरी निष्ठा के साथ लेखन कार्य करते हैं. युवा पीढ़ी वंश लेखन परंपरा से भी जुड़ाव बनाए रखें.
Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में राहुल गांधी के लिए CM गहलोत ने कही ये बात, BJP पर लगाया बड़ा आरोप
वंशावली में जन्म-मृत्यु का लेखा
राव ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का जन्म से मृत्यु तक का संपूर्ण लेखा-जोखा रखने वाली वंशावली लेखन की अनोखी परंपरा को उचित संरक्षण और प्रोत्साहन की आवश्यकता है. बुजुर्ग के पास यह जो विद्या है, इस ज्ञान को संग्रहित करके युवा तक पहुंचा पाएं, ऐसा प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए आगे भी प्रयास किया जाएगा.
ऑनलाइन होंगे वंश लेखक
अकादमी अध्यक्ष ने वंशावली लेखन को डिजिटल बनाने के सवाल पर कहा कि वंशावली लेखन को डिजिटलाइजेशन से जोड़ने के लिए प्रयास जारी है. वंशावली लोगों की रोजी रोटी से जुड़ी हुई है, जिससे इसे ऑनलाइन करने में कुछ समस्याएं है. वंश लेखकों की जानकारी शीघ्र ऑनलाइन होगी. कोई भी व्यक्ति अपने वंश के लेखक संबंधी जानकारी ऑनलाइन देख सके, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं.