Bhilwara Rape and Murder Case: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, राजस्व मंत्री राम लाल जाट और राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने मंगलवार को कोटड़ी इलाके में हुई कोयला भट्ठी कांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने इस जघन्य अपराध पर शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. इस दौरान जिला कलेक्टर भीलवाड़ा आशीष मोदी, जिला कलक्टर शाहपुरा डॉ. मंजू सहित और जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. गृह राज्य मंत्री, राजस्व मंत्री और बीज निगम अध्यक्ष ने मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा.


एडीजी रैंक के अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग
गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि घटना की एडीजी रैंक के अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाए जाने के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को मिलने वाली कड़ी सजा के माध्यम से समाज में एक संदेश जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम की जा सके.


राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पेशल मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके लिए विशेष अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. राज्य सरकार पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जांच अधिकारी विभिन्न साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके. राजस्व मंत्री ने मृत आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति की कामना की. राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ हैं.


भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट


यह भी पढ़ें: Bhilwara Rape Case: सचिन पायलट ने पीड़ित परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा, कहा- 'अपराधियों ने मानवता को सीमाओं को लांघा'