राजस्थान: भीलवाड़ा हाईवे पर पिकअप पलटने से बड़ा हादसा, 32 लोग घायल
Rajasthan News: भीलवाड़ा राजमार्ग पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पिकअप पलट गई. इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से कई की हालत गंभीर है.
Bhilwara Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर मजदूरों को ले जा रही एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई. पिकअप के सामने अचानक बाइक सवार के आ जाने से उन्हें बचाने के दौरान गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार समेत 32 मजदूर घायल हो गए. इनमें से 10 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें भीलवाड़ा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
उनियारा भीम नेशनल हाइवे 148 डी कनेछन कलां तिराए पर पिकअप में सवार ये सभी मजदूर शाहपुरा के पास फसल कटाई का काम करके वापिस अपने घर गांव राज्यास लौट रहे थे. इस दौरान कनेछन के पास पिकअप के सामने एक बाइक सवार के आ जाने से उसे बचाने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिससे पिकअप में सवार सभी लोगों को चोटें आई है. पिकअप पलटी खाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
मजदूरी करके वापस लौट रहे थे घर
मजदूर के परिजन चांदमल ने बताया कि करीब 35 से 36 मजदूर पिकअप में सवार होकर शाहपुरा से अपने गांव राज्यास लौट रहे थे. सभी मजदूर शाहपुरा के पास ज्वार की फसल काटने का काम करने गए थे और काम खत्म करने के बाद वापस अपने गांव राज्यास लौट रहे थे.
तीन महीने पहले भी हो चुका है हादसा
तीन माह पहले भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में मांडल से बरडोद जा रही एक पिकअप पलट गई थे. इसमें 28 से अधिक लोग घायल हो गए. 10 लोगों को ज्यादा चोटें आई थी, जिसमे नारायण माली की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'हरिद्वार किस जाति का है, खुद को हिंदू मानने वाले लोग...', RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा बयान