Bhilwara Fight: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) संभाग के भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर में रविवार रात को हंगामा खड़ा हो गया. यहां एक मैदान में आरएसएस (RSS) की शाखा लगाने और क्रिकेट खेलने का विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के दो भाइयों को गभीर चोटें आई हैं. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के भी दो युवकों को चोट लगी हैं. उनका भी इलाज कराया गया. दोनों पक्षों की तरफ से भीमगंज थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. घटना के बाद देर रात तक थाने के बाहर हंगामा भी होता रहा. यहीं नहीं, स्थानीय राजनीति से जुड़े लोग भी इसमें शामिल हो गए.


जानिए पूरा घटनाक्रम
घटना भीलवाड़ा शहर के तिलकनगर स्थिति पार्क में रविवार शाम को हुई. दरअसल, यहां शाम को आरएसएस की शाखा लगती है. इसी पार्क में क्षेत्र के युवक क्रिकेट खेलते हैं. इन दोनों पक्षों के बीच यहां शाखा लगाने और क्रिकेट खेलने का लेकर विवाद पहले से चल रहा था. रविवार शाम काे भी इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों के युवकों में झगड़ा हो गया. झगड़ा मारपीट में बदल गया. इस दौरान दो युवकों को गंभीर सिर में चोटें आई हैं. उन्हें शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


संघ समर्थकों ने दिया धरना
इधर, दूसरे पक्ष के दो लड़के भी चोटिल हो गए., जिनका अस्पताल में इलाज करवाया गया. घटना के बाद आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी और अन्य संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भीमगंज थाने के बाहर जमा हाे गए. कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर धरना देने लगे. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने देर रात तक दादोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद देर रात दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट की रिपोर्ट दी.


जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारी नरेंद्र दायमा ने बताया कि एक ही मैदान में आरएसएस की शाखा लगाने और क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट ले ली गई है और उसी आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : Panchayati Raj Diwas: राजस्थान की पंचायतों से शुरू होगा नशे के खिलाफ अभियान, युवा होंगे मुख्य फोकस, नागौर बनेगा केंद्र