राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) के उपनगर सांगानेर में एक धार्मिक स्थल पर बैठे समुदाय विशेष के दो युवकों पर हमला कर उनकी बाइक आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है जबकि एक आरोपी की पहचान होनी बाकी है. 


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले विभिन्न पोस्ट की प्रतिक्रिया में समुदाय विशेष के लोगों पर योजनाबद्ध ढंग से हमला किया था. पुलिस ने हमलावर कन्हैया पूरी को गिरफ्तार कर लिया है. नामजद हमलावर विनय प्रताप, लोकेश सिंह, राहुल माली, सत्तू माली सहित 8 लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. एक दुबले पतले व्यक्ति की पहचान होना अभी बाकी है.


पुलिस उपाधीक्षक ने क्या बताया
पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र ने बताया कि सुभाष नगर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 ,148 ,149 ,153 (क )307, 427 और 435 में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ आठ अन्य आरोपियों को नामजद किया है जबकि एक आरोपी नामजद होना बाकी है. 


रामचंद्र ने आगे बताया कि, यह भी जानकारी मिली है कि ये सभी लोग पहले सांगानेर कस्बे के कर्बला शरीफ पर गए थे मगर वहां दो ही व्यक्ति होने और पुलिस जवान के नजर आ जाने से अपने डंडे छिपाकर लौट आए और बस स्टैंड पर चार लोगों की पिटाई की. इसके बाद फिर दोबारा लौटकर गए और वहां मौजूद आजाद मंसूरी और सद्दाम खान की पिटाई करने के साथ-साथ इनकी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर लाइटर से आग लगा दी.


Baran News: नाजुक हालत में मिली मासूम बच्ची, दो महिला कांस्टेबल ने अपना दूध पिलाकर बचाई जान


अधिकारियों ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह अजमेर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, अजमेर पुलिस रेंज आईजी रूपेंद्र, जिला कलेक्टर आशीष मोदी और भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ साथ सांगानेर कस्बे के हालात की भी जानकारी ली. सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने घटना की रिव्यू मीटिंग करते हुए आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की.


भारी संख्या में पुलिस तैनात
भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने के साथ-साथ सांगानेर कस्बे में एसटीएफ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अजमेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह, सुनील सिहाग, रामावतार चौधरी के साथ 50 से अधिक पुलिस सब इंस्पेक्टर सांगानेर में तैनात किए गए. भीलवाड़ा पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने गुरुवार सुबह सांगानेर कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया. सुबह सांगानेर के बाजार भी खुले हुए थे.


तय किया था कि अब हाथ चलेंगे
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इन सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर डाले जाने वाली पोस्ट की प्रतिक्रिया में आपस में इकट्ठा होकर यह तय किया था कि इनकी जुबान चलती है अब हमारे हाथ चलेंगे और सभी नामजद 10 लोगों ने षडयंत्र पूर्वक चार लोगों की एक जगह पिटाई करने के बाद 2 लोगों पर हमला कर उनकी बाइक को आग लगाई थी. भीलवाड़ा पुलिस की तत्परता और प्रीवेंटिव एक्शन से ये हमलावर अपने मंसूबों में अधिक सफल नहीं हो सके.


Nautapa 2022: नौ दिन तपेगी धरती, 25 मई से शुरू होगा नौतपा, पृथ्वी पर पड़ेगी सूर्य की सीधी किरण