Bhilwara: शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी, आदित्य हृदय स्त्रोतम्, राम कथा... सभी श्लोक बेधड़क गाती है 6 साल की कृशा, बनाया रिकॉर्ड
Bhilwara Krisha Vaishnava: कृशा महज़ सात साल की है, लेकिन उसके कई म्यूजिक एल्बम लॉन्च हो चुके हैं. गाने के साथ-साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर भी कृशा की अच्छी पकड़ है.
Bhiwara News: भीलवाड़ा (Bhiwara) शहर की एक सात साल की बच्ची कृशा वैष्णव ने परंपरागत वाद्य यंत्रों, हारमोनियम और पियानो के साथ मात्र पांच साल की उम्र में ही शिव तांडव गाकर एक रिकार्ड बना दिया था. यही नहीं वो महिषासुर मदनी, ए मेरे वतन के लोगों, राम कथा और हरि स्त्रोतम भी गाती है. महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में नाक, कान और गले के विशेषज्ञ डॉक्टर जयराज वैष्णव की सात साल की बेटी कृशा वैष्णव ने साढ़े पांच साल की उम्र में ही शिव तांडव गाकर सबको चौंका दिया था.
कृशा की आवाज अभी आमजन के कानो मे गूंज ही रही थी कि, इसी बीच उसने एक और कमाल कर दिखाया. नवरात्रि के पावन महीने में कृशा ने महिशासूर मार्दिनी स्त्रोतम जैसे कठिन स्त्रोतम को भी कंठस्थ कर लिया. कृशा ने भी यह सब अपने माता पिता के सहयोग से किया है. कृशा की मां कृति वैष्णव ग्रहणी हैं और धर्म कर्म के कामों में अधिक विश्वास करती हैं. पूज- अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान और पुस्तकों का अध्ययन करने से उनकी बेटी में ये संस्कार आए हैं.
कृशा का म्यूजिक एल्बम भी रिकॉर्ड
कृशा के पिता जयराज वैष्णव महात्मा गांधी जिला हॉस्पिटल में नाक, कान और गले के विशेषज्ञ हैं. पूरे प्रदेश मे कृशा वह पहली बच्ची होगी, जो इतनी कम उम्र में छह मिनट से भी कम समय में 17 श्लोक वाला महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम गाती है. इसका एल्बम भी रिकॉर्ड किया गया है. कृशा वो पहली बच्ची है, जिसका सबसे कम उम्र में म्यूजिक एल्बम आ गया है. यही नहीं कृशा की संगीत के साथ-साथ अन्य कलाओं में भी रुचि है. कृशा अपनी संगीत की शिक्षा डॉक्टर दीपेश विशनावत से ले रही हैं.
14 जनवरी को लॉन्च होगा आदित्य हृदय स्त्रोतम्
वाद्य यंत्रों पर भी कृशा की अच्छी पकड़ है. गायन और वादन दोनों में कृशा का अच्छा प्रदर्शन है. कृशा संगम एलिमेंट्री स्कूल की कक्षा दो की छात्रा है. उसकी प्रथम गुरु उसकी माता कृति हैं. कृति वैष्णव ने बताया कि कृशा की रुचि बचपन से ही संगीत में थी. वह शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम्, हरि स्त्रोतम्, राम कथा के म्यूजिकल एल्बम बना चुकी है. जल्द ही उसका आदित्य हृदयम् स्त्रोतम् का म्यूजिक एल्बम भी उसके यूट्यूब चैनल पर 14 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
कृशा वैष्णव ने सात साल की उम्र में मील का पत्थर रखते हुए आदित्य ह्रदयम् स्त्रोतम् के सभी 31 श्लोकों का पाठ दो मिनट 18 सेकंड में करके एक अनूठा रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया है. इस बच्ची ने आज सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपना एक मुकाम बना लिया है. यूट्यूब, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कृशा के भजनों और उसकी स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है.