Bhilwara News Today: देश के अंदर और बाहर के दुश्मनों से रक्षा करने वाले जवानों के लिए छोटे से गांव की बहनों ने रक्षा सूत्र भेजा. यह राखियां उन्होंने अपने हाथों से बनाई हैं. सीमा पर और पुलिस थानों में जवानों की कलाई सूनी न रहे इसलिए इन बहनों ने विशेष राखियां भेजी हैं.


हर साल मनाए जाने वाले 'भारत रक्षा पर्व' के तहत जवानों के लिए ग्रामीण लड़कियों के जरिये अपने हाथों से बनी राखियों के साथ ही तरह-तरह के संदेश भी भेजे गए हैं. इसी क्रम में राजस्थान के छोटे से गांव की लड़कियों ने अलग-अलग संदेशों के साथ रक्षा सूत्र भेजा. 


BSF जवानों को भेजी संदेश वाली राखी
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत पोटला और मांडल लड़कियों ने अपने हाथों से रक्षा सूत्र बनाए. इसके बाद इन रक्षा सूत्रों के साथ अपना संदेश जम्मू कश्मीर की सीमा पर तैनात बीएसएफ बटालियन 41 के जवानों को भेजा.


रक्षा सूत्र के साथ भेज गए संदेश में किसी बहन ने जवानों को 'आर्मी अंकल' कहकर संबोधित किया तो किसी ने 'माई ब्रदर हीरो' कहकर संबोधित किया. इस राखी जरिये बहनों ने उनसे देश की बहन-भाईयों की रक्षा का संकल्प मांगा है.


'भारत रक्षा पर्व' में शामिल होने और अपनी राखियां सैनिकों तक पहुंचाने के लिए लड़कियों में खूब उत्साह था. उन्होंने राखियां खरीदने के बजाय उन्हें खुद बनाया. इसके अलावा पोटला ग्राम के विशाल नाम के जवान जो इस समय जम्मू कश्मीर की सीमा पर तैनात हैं, उनकी फोटो लगी राखियां भी बनाई हैं.


थाने में पुलिस कर्मियों को बांधी राखी 
भाई बहनों के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षा बंधन पर एक और सुंदर तस्वीर देखने को मिली. भीलवाड़ा से 14 किलोमीटर दूर स्थित मांडल कस्बे के महावीर अखाड़े की दुर्गा वाहिनी की बहनों ने मांडल थाने में पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखिया बांधी. 


दुर्गा वाहिनी की बहनों ने बताया कि सेना के जवान बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं. देश के अंदर बहनों की रक्षा करने वाले पुलिस भाई त्योहार पर भी अपने घरों पर बहनों के पास नहीं जा पाते हैं. जिसकी वजह से वह बहनों से रक्षा सूत्र नहीं बंधवा सकते हैं.


राखी को लेकर बहनों ने क्या कहा?
बहनों ने बताया कि ऐसे मौके पर भाईयों की कलाई सूनी न रहे और बहन की कमी का अहसास न हो, इसलिए हम लड़कियों ने इनकी कलाइयों पर राखी सजाई है. 


राखी बांधते ही पुलिस कर्मियों की आंखें खुशी से नम हो गईं. बहनों ने मिठाई से मुंह मीठा कराकर आरती उतारी तो भाईयों ने अपनी जेब से बहनों को खर्ची दी और उन्हें रक्षा करने का वचन दिया.


(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: जालौर: 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार', खाद्य सुरक्षा टीम ने सीज़ किया 10 हजार kg घी