Bhilwara News: भीलवाड़ा में 'ठाकुर जी' की बारात में हुआ हंगामा, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा
Rajasthan: भीलवाड़ा में पुलिस द्वारा 'ठाकुर जी' की बारात को रोकने पर हंगामा हुआ. बारात में 100 लोगों की अनुमति थी. अधिक भीड़ आने पर पुलिस ने इसे रोक दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा है.
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आज तुलसी विवाह को लेकर कोटड़ी में 'ठाकुर जी' की बारात को लेकर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब निर्धारित संख्या के बावजूद बारात में हजारों की भीड़ शामिल हो गई. इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को तिलक नगर के बाहर रोक दिया. जिसके बाद वीर और पुलिस के बीच हंगामा होने लगा. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा.
प्रदेश में लगी है धारा 144
प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. उसी के तहत किसी भी तरह के कार्यक्रम और शोभायात्रा के आयोजन के लिए पुलिस से परमिशन लेनी होगी. इसके साथ ही जितने लोग इस यात्रा में शामिल होंगे उसका पूरा विवरण प्रशासन को देना होगा. उसी सिलसिले में भीलवाड़ा के कोटडी में 'ठाकुर जी' की बारात को लेकर 100 लोगों के प्रवेश की अनुमति थी लेकिन इस बारात में हजारों की संख्या में भीड़ शामिल होने पर पुलिस ने बारात को रोक लिया. इसके बाद हंगामा होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया.
पुलिस ने हल्का बल किया प्रयोग
पुलिस के द्वारा पूर्व में निश्चित किए लोगों के जाने की अनुमति देने की बात को लेकर हंगामा हो गया और लोग जबरन रास्ते पर जाने लगे. ऐसे में पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से खदेड़ना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के अतिरिक्त जाब्ता को भी बुलवाना गया. जानकारी के अनुसार सोमवार को श्रंग ऋषि आश्रम में तुलसी विवाह का आयोजन होने जा रहा है. इसी को लेकर कोटड़ी से चारभुजा नाथ की बारात भीलवाड़ा शहर में आई. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
कम लोगों की मिली थी अनुमति
'ठाकुर जी' की पूरे शहर में हाथी पर बिंदौली निकाली जा रही थी. इसी दौरान तिलक नगर के पास यह पूरी बारात धूम-धाम से आ रही थी. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से कम लोगों को ही अनुमति दी गई थी. ऐसे में हजारों की संख्या में पहुंची इस बारात को पुलिस ने रोक दिया और निश्चित किए लोगों को ही अंदर जाने की बात कही. इसी बात को लेकर बारात में शामिल लोग आक्रोषित हो गए जिससे हंगामा खड़ा हो गया. लोग जबरन शहर में प्रवेश करने लगे.
मची भगदड़
ऐसे में वहां भगदड़ मच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और लोगों को खदेड़ना पड़ा. जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई. शहर में इस विवाद के बाद बड़ा मंदिर के बाहर के सराफा बाजार को बंद कर दिया गया है. वहीं पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-