Bhilwara News: भीलवाड़ा (Bhilwara) के लुहारिया गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ की लापरवाही से बवाल मच गया और पूरा ग्राम पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. दरअसल, लुहारिया गांव के स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके पीने के पानी की बोतल में समुदाय विशेष के एक लड़के ने टॉयलेट ( मूत्र ) भर दिया. इतना ही नहीं उसके बैग में आई लव यू लिखी पर्ची रख दी. इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की गई, लेकिन  छात्र के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई.


इसके बाद सोमवार को गुस्साए गांव के लोगों ने सुबह से ही  स्कूल में ताला जड़ दिया और स्टाफ को हटाने की मांग करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार मदन परमार, थानाधिकारी मुकेश वर्मा सीडीपीओ मधु सामरिया, विनीत शर्मा, लोकेश कुमार और अहजाज मोहम्मद लुहारिया पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर कर्रवाई का आश्वासन दिया. सहमति भी बन गई थी, तभी कुछ युवा स्कूल गेट से टोली बनाकर बस स्टेंड की तरफ चल दिए और दुकानें बंद करवाने लग गए.


युवा करने लगे प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे युवाओं को गांव के ठाकुर पूर्व सरपंच मणिराज सिंह ने समझाने का असफल प्रयास किया. वहीं पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर भी मौके पर आ गए और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की, लेकिन उन्हें भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच गांव के आस-पास के युवा लठ्ठे और सरिए लेकर शामिल हो गए और समुदाय विशेष के मोहल्ले में घुसने का प्रयास किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों के बीच में से एक युवक ने समुदाय विशेष की दुकान के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे को उखाड़ दिया.


फिर चला वार्ता का दौर
इसके बाद  दोनों तरफ से लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. वहीं एक पत्थर से मांडल थाने के वाहन का फ्रंट सीसा टूट गया, जिसके बाद एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा ने मोर्चा संभाला और लाठिया भांजते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया. साथ ही गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. इसके बाद उप जिला कलेक्टर राजेश गोयल ने छात्रा उसके सहपाठियों और स्कूल स्टाफ से बारी बारी बात की. साथ ही छात्रा के पिता द्वारा दी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. वहीं प्रधानाध्यापक ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई.


आईजी अजमेर ने लिया मौके का जायजा
लुहारिया में मचे बवाल की सूचना मिलते ही आईजी प्रेमलता भी मौके पर पहुंची. उन्होंने भी छात्रा और उसके पिता से चर्चा की. वहीं एसपी आदर्श सिद्धू ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वाशन दिया. साथ ही आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की. पुसिल ने बवाल करने में शामिल 8 से 10 लोगो को हिरासत में लिया है. साथ ही बवाल में भाग लेने वाले लोगों के वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है.


स्कूल प्रशासन ने की ये कार्रवाई
वहीं स्कूल प्रशासन ने इस मामले में अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए छात्र की टीसी काटी, जिसमें लाल मार्का अंकित किया और छात्रा को गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के लिए नामांतरण परिवर्तन किया. बता दें लुहारिया गांव में हुए बवाल के बाद विश्व हिंदू परिषद के कैलाश प्रजापत श्याम माटोलिया राधे जांगिड़ सहित कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन के अधिकारियों और ग्रामीणों से चर्चा की और इस जघन्य कृत्य की घोर निन्दा की. 


वहीं बीजेपी के बागी पूर्व प्रत्याशी उदय लाल भडाणा ,अवधेश राणा भी लुहारिया गांव जाएंगे और पीड़ित छात्रा के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों से भी चर्चा करेंगे. फिलहाल वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है और गस्त जारी है.


Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इस सीट पर जो जीता चुनाव, उसी दल की बनती है सरकार, हर बार बदल जाता है समीकरण