Bhilwara Violence: भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले से इलाके में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई ये बात
Violence In Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में आधी रात हुई हिंसा के बाद तनाव पैदा हो गया. मामले में तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और घटना की जांच में जुटी है.
![Bhilwara Violence: भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले से इलाके में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई ये बात bhilwara violence after two youths attacked and their bike burnt police deployment ANN Bhilwara Violence: भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले से इलाके में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/42222e77e64c200e1bdd3656120dffe1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara Violence News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के उपनगर सांगानेर में बुधवार रात को समुदाय विशेष के दो युवकों पर हमला कर उनकी बाइक जलाने से हालत तनावपूर्ण हो गया. घायल युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया.
पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र ने बताया कि सांगानेर के करबला रोड पर बैठे हुए दो युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर उनकी बाइक को आग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र, एसडीएम ओम प्रभा और सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कसौटियां मौके पर पहुंचे. शुरुआत में कुछ लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने का विरोध किया. मगर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर सांगानेर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Sikar News: बेटे की कोरोना से मौत होने के बाद ससुर ने कराई बहू की शादी, बेटी बनाकर किया कन्यादान
फिलहाल मारपीट की नहीं पता चल सकी वजह
पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचन्द्र ने यह भी बताया कि इन दोनों युवकों के साथ मारपीट और बाइक जलाने के मामले की वजह अभी सामने नहीं आई है. दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर और पुलिस टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने दोनों क्षेत्रों का दौरा कर घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल भी पहुंचे. भीलवाड़ा का उपनगर सांगानेर संवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है. उपनगर पुर में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर धरना देकर बैठे है. सांगानेर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस उप अधीक्षक सदर रामचन्द्र लोगों को समझाने में जुटे है.
Rajasthan CNG Price: CNG के अनोखे भाव, 50 किमी की दूरी पर है 12 रुपये का फर्क, जानें पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)