Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर गोवंश की पूंछ मिलने से भारी तनाव हो गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.भीलवाड़ा के कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि ऐसी सूचना मिली थी कि एक गोवंश की पूंछ किसी धार्मिक स्थल के पास रख दी गई है. इसे लेकर कुछ लोगों ने धरना दिया था. इस संबंध में आए कुछ जनप्रतिनिधियों और साधु संतों ने विरोध जताया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले के पीछे जो भी होगा पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि समझाने के बाद धरना हटा लिया गया है. हालांकि भीलवाड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
राजस्थान कांग्रेस ने ट्वीट कर इस मामले में निशाना साधा है. राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ''गो भक्तों पर लाठी बरसाती भाजपा! भगवान श्रीकृष्ण की #जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भाजपा की #पर्ची_सरकार गो भक्तों को पुलिस से पिटवा रही है। #शर्मनाक'
पुलिस के मुताबिक हिंदू समुदाय के लोगों ने इस घटना के सिलसिले में सोमवार को प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के विरोध में हिंदू समाज के लोग सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए शहर के परशुराम सर्कल पर एकत्र हुए. उन्होंने एक धार्मिक स्थल के बाहर रविवार को गोवंशीय पशु के शरीर के अंग मिलने पर रोष जताया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस के अनुसार प्रभावित इलाके में बाजार बंद कर दिए गए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार सुबह एक धार्मिक स्थल के पास गोवंशीय पशु का अवशेष पड़ा देखा गया है. इस पर हिंदू समुदाय के लोग एकत्र हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस के अनुसार सोमवार को परशुराम सर्कल पर एकत्र हुए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कहा कि भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस कथित घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर पकड़ने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! मध्य प्रदेश से दिल्ली- मुंबई जाने वाली 16 ट्रेनें निरस्त, 23 ट्रेनों के बदले रूट